नई दिल्ली:देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान की शुरूआत आज से हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी और इस अपील का असर दिख रहा है. लोग स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में श्रमदान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झंडेवालान स्थित वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि सोमवार को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. पीएम ने मोदी ने लोगों से अपील की है कि स्वच्छता के लिए समर्पित रहें. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है. महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.