दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

देश भर में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान की शुरुआत रविवार को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की. इस अभियान के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली श्रम दान किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं.

Nadda and Meenakshi Lekhi participated in the http://10.10.50.70:6060/finalout1/delhi-nle/thumbnail/01-October-2023/19653394_thumbnail_16x9_bjp-safai.jpg'Swachhta Abhiyaan'
Nadda and Meenakshi Lekhi participated in the 'Swachhta Abhiyaan'

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 1:20 PM IST

जेपी नड्डा,मीनाक्षी लेखी ने 'स्वच्छता अभियान' में लिया भाग

नई दिल्ली:देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा 2023' अभियान की शुरूआत आज से हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी और इस अपील का असर दिख रहा है. लोग स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में श्रमदान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झंडेवालान स्थित वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि सोमवार को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. पीएम ने मोदी ने लोगों से अपील की है कि स्वच्छता के लिए समर्पित रहें. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है. महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. सुबह 10 बजे बजे सभी जगह पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और खास तौर पर इस दौरान उन्होंने जो स्वच्छता सैनिक हैं, उनकी सराहना की गई कि किस तरह से वह कार्य कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह अभियान लोगों के घर-घर तक और उनकी आदत नहीं बनेगी, तब तक यह सफल नहीं होगा. अब लोग जागरुक हो रहे हैं और इस अभियान में शामिल भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :पेट्रोलियम कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपिता के जीवन को नए संदर्भ में दिखाने वाले राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय को दूर-दूर से देखने आते हैं गांधीवादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details