नई दिल्ली: सड़क हादसे में उन्नाव रेप पीड़िता की चाची, मौसी की मौत और रेप पीड़िता की गंभीर रूप से घायल होने का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे को साजिश मानते हुए दिल्ली के जेएनयू में भी प्रोटेस्ट किया गया और यूपी की सत्ता पर काबिज योगी सरकार का पुतला जलाया गया.
जेएनयू में जलाया गया योगी सरकार का पुतला वहीं इस प्रदर्शन के दौरान सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. उन्नाव में बीजेपी के विधायक पर लगे रेप के आरोप और उसके बाद रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर तमाम विरोधी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो गई है. आरोप लग रहा है कि रेप पीड़िता के साथ सड़क हादसा साजिश के तहत हुआ है.
जेएनयू में किया गया प्रदर्शन
दिल्ली के जेएनयू कैंपस में भी इस घटना का AISA ने विरोध किया. इस प्रदर्शन में कई लेफ्ट समर्थक छात्र सम्मिलित हुए. AISA छात्रों ने यूपी की सत्ता पर काबिज योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और योगी सरकार का पुतला फूंका कर अपना रोष जाहिर किया.
छात्रों का कहना है कि जिस तरह से पहले एक महिला के साथ रेप होता है. उसके बाद उनके परिवार और पीड़ित को खुलेआम धमकाया जाता है. उन्हें मारा जाता है. यह पूरी तरह से योगी सरकार के फेलियर को दर्शा रहा है.
छात्रों ने की उन्नाव रेप केस में स्पीड ट्रायल की मांग
छात्रों की मांग है कि इस घटना के आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ स्पीड ट्रायल करा कर उन्हें सजा दिलानी चाहिए. साथ ही जो सड़क हादसे की घटना रेप पीड़िता के साथ हुई है. उसकी भी जांच स्पीड ट्रायल के जरिए संपन्न करानी चाहिए. इसमें जो दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
उन्नाव रेप पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाया था. उसके बाद उसके परिवार को आए दिन प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा. अब नया मोड़ दो दिन पहले आया. जब सड़क हादसे में रेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई. जबकि रेप पीड़िता और उनके वकील बुरी तरीके से घायल हो गए.
फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस सड़क हादसे से सवाल खड़े हो रहें हैं. इसके विरोध में सभी विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं और इस हादसे को साजिश बता रही हैं.