दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU Kidnapping Case: JNU प्रशासन से ABVP की मुलाकात, रजिस्ट्रार और चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग - जेएनयू प्रशासन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने रात की घटना को लेकर जेएनयू प्रशासन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार और चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज को बर्खाश्त करने की मांग की.

JNU प्रशासन से ABVP की मुलाक़ात
JNU प्रशासन से ABVP की मुलाक़ात

By

Published : Jun 7, 2023, 2:44 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 7 जून की रात लगभग 12 बजे स्विफ्ट कार से तीन चार लड़के ड्रिंक्स करते हुए जेएनयू कैंपस में वाकिंग कर रही दो लड़कियों के साथ छेड़खानी की और उन्हें किडनैपिंग करने की कोशिश की. लड़कियों के शोर मचाने पर सभी लड़के गाड़ी लेकर मेन गेट से भाग गए.

जैसे ही इस बात की सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंचे औऱ जेएनयू गेट को बंद कर सुरक्षा व्यवस्था फेलियर होने की शिकायत को लेकर प्रदर्शन किया. इस बात की सूचना जेएनयू के तरफ से पुलिस को भी दी गई. पुलिस मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. एक छात्रा ने मारपीट की शिकायत दी है. वहीं दूसरी छात्रा ने छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास की शिकायत दी. डीसीपी ने बताया दोनों मामलों में आरोपी और वाहन समान है, जिनकी पहचान कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है.

एबीवीपी JNU के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमेरा ने आरोप लगाया कि जेएनयू देश का नंबर वन यूनिवर्सिटी है औऱ यहां की वाइस चांसलर भी महिला है. उसके बावजूद भी इस तरह की घटना होना सिक्योरिटी सिस्टम पर कड़े सवाल खड़ा करता है. उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस रात मे यहां आई औऱ उसके पास गाड़ी की सारी डिटेल है. उसके बावजूद अभी तक ना गाड़ी औऱ ना ही अपराधियों को पकड़ पाई है. उन्होंने जेएनयू प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए रजिस्ट्रार और चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर जेएनयू प्रशासन इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आगे ABVP औऱ धरना प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:Atishi Visit to Britain: आतिशी को ब्रिटेन जाने की मिली अनुमति, हाई कोर्ट में विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

ABVP के JNU अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमेरा ने बताया कि कैंपस में मेन गेट से लेकर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इतना बड़ा सिक्योरिटी सिस्टम है. उसके बावजूद इस तरह की घटना होना बहुत गंभीर मामला है.घटना के बाद कैंपस में छात्राएं खासकर काफी डरी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:JNU Kidnapping Case: जेएनयू परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details