नई दिल्ली: वर्ल्ड साइंटिस्ट रैंकिंग में दिल्ली के कई शैक्षिक संस्थानों के वैज्ञानिकों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के केमिस्ट्री के प्रोफ़ेसर इमरान अली को इस रैंकिंग के तहत भारत का नंबर वन एनालिटिकल केमिस्ट्री साइंटिस्ट घोषित किया गया है. जबकि वर्ल्ड रैंकिंग में उन्हें 24वां स्थान हासिल हुआ है. बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने यह रैंकिंग अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण शोध कार्य करने वाले वैज्ञानिकों की पत्रिका पीएलओएस बायोलॉजी में प्रकाशित हुए शोध के आधार पर तैयार की है.
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. यूएस की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ल्ड रैंकिंग ऑफ साइंटिस्ट में जामिया मिलिया इस्लामिया के केमिस्ट्री के प्रोफेसर इमरान अली एनालिटिकल केमिस्ट्री के क्षेत्र में भारत के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक घोषित किए गए हैं. वहीं जामिया की कुलपति प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जामिया के 100वें साल के जश्न में एक और सितारा जुड़ गया और जामिया के प्रोफेसरों ने विश्व स्तर पर भी अपना परचम लहरा दिया. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया की उच्च गुणवत्ता वाली रिसर्च में जामिया आज भी सबसे बेहतरीन काम कर रहा है.