दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में किया गया सैनिटाइजेशन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य अलग-अलग जगहों पर हो रहा है. इसी बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

jamia milia islamia university sanitized in delhi during lockdown
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में किया गया सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 23, 2020, 11:45 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस दौरान इस महामारी से लड़ने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) और दिल्ली जल बोर्ड(DJB) की ओर से जगह-जगह सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भी सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में किया गया सैनिटाइजेशन
बता दें कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभाग और आवासीय परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य बड़े स्तर पर किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया कि विश्वविद्यालय के दो गेटों को ही प्रवेश और निकासी के लिए खोला गया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details