दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Alvida Jumma: जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद और मीना बाजार, दिल्ली पुलिस मुस्तैद - जामा मस्जिद में हुई अलविदा जुमे की नमाज

माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई. जुमा की नमाज अता करने जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के सख्त और कड़े इंतजाम किए गए.

जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद
जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद

By

Published : Apr 21, 2023, 4:05 PM IST

जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद

नई दिल्ली: आज अलविदा जुमा है. शाम को चांद दिखता है, तो कल ईद-उल-फितर होगी. दिल्ली में एतिहासिक जामा मस्जिद के आसपास की गलियों और बाजार में लोगों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है. मार्केट में ईद की रौनक में चार चांद लगे हैं. रमजान के दिनों में जामा मस्जिद के प्रांगण में रोजाना शाम को रोजेदार इकट्ठा होते हैं. यहां अपने परिवार, मित्र और सगे संबंधियों के संग इफ्तारी करते हैं. रोजा इफ्तारी के इंतजार में बैठी महिलाओं और लड़कियों ने बताया कि उन्होंने ईद की पूरी खरीदारी कर ली है.

गुलजार हुआ जामा मस्जिद और मीना बाजार

जामा मस्जिद गेट नंबर 1 के सामने मटिया महल मार्केट की रौनक देखते ही बनती है. बाजार को रंग बिरंगी लाइट्स से रौशन किया है. जगह-जगह स्वादिष्ट पकवान और लजीज व्यंजन की खुशबू घूमने फिरने वालों का मन मोह रही है. जामा मस्जिद से सटे मीना बाजार में ईद की खरीदारी करने आईं महिलाओं और उनके परिवारवालों के हाथों में बड़े बड़े शॉपिंग बैग हैं. गर्मी से राहत देने के लिए पूरे बाजार में हर तरफ ठंडे पेय की दुकानें सजी हैं.

जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद.

रमजान में इफ्तारी में सबसे पहले किसी खजूर से रोजा खोलना अच्छा माना जाता है. ईद पर सेवई बनती हैं. मीना बाजार गेट नंबर 2 पर सेवई और फिरनी की दुकान चलने वाले मोहमद दानिश ने बताया कि तीन साल बाद बाजार में इस तरह की रौनक देखने को मिली है. जामा मस्जिद के आस पास मिठाई की दुकान के सामने खाने पीने की तमाम दुकाने हैं. खरीदारों का कहना है कि इस साल रमजान का महीना बहुत अच्छा रहा है. कोरोना काल को याद करते हुए एक दुकानदार का कहना है कि उस शाम को सोच कर भी डर लगता है.

जुमा अलविदा पर गुलजार हुआ जामा मस्जिद

दरअसल, रमजान के महीने में देशभर से लोग जामा मस्जिद में इफ्तार करने पहुंचते हैं. उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले से आयी नाज़िया अहमद ने बताया कि सालों से चली आ रही परंपरा का वह भी हिस्सा बनाना चाहती हैं. परिवार के साथ इफ्तार करने वो जामा मस्जिद पहुंची हैं. उनका मानना है कि रमजान में सभी रोजेदारों की एक साथ मौजूदगी में इफ्तार करना काफी सुकून देने वाला होता है.

जुमा अलविदा नमाज़

दिल्ली पुलिस अलर्ट:माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे के बीच शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद खुसूसी दुआ मांगी जाएगी. इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर से दरी, चटाई, शामियाना, पानी आदि के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ मस्जिद के सभी गेटों पर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती है. मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही जामा मस्जिद के अंदर जाने दिया गया. दिल्ली पुलिस द्वारा तमाम एहतियातन कदम बरते जा रहे हैं. जुमे की नमाज के वक्त जामा मस्जिद के बाहर माहौल एकदम सामान्य दिखा.

ये भी पढ़ें:Delhi Courts Not Secure: रोहिणी, कड़कड़डूमा, साकेत कोर्ट में पहले भी हो चुकी हैं दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाएं

रमजान में रोजे का महत्व: इस्लाम में सबसे पाक महीना रमजान को माना गया है. रमजान में हर मुसलमान रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करता है. रमजान में रोजे का महत्व इसलिए भी अधिक होता है, क्योंकि इस महीने में की गई इबादत का फल कई गुना अधिक मिलता है. रमजान के आखिरी दिन ईद मनाई जाती है. ईद से एक दिन पहले जुम्मे की नमाज अदा की जाती है, जिसे अलविदा जुम्मा भी कहा जाता है. रमजान के आखिरी जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और अमन-शांति की दुआ भी मांगते हैं.

ये भी पढ़ें:Saket Court Firing: दिल्ली में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, सीएम केजरीवाल ने एलजी पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details