दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बशीर, श्रीनगर से हुई गिरफ्तारी - delhi

श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उसे 2007 में भी स्पेशल सेल ने रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.

श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान बशीर अहमद के रूप में की गई है. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली आतंकी हमले को अंजाम देने आए थे
वह सोपोर का रहने वाला है. इससे पहले उसे 2007 में भी स्पेशल सेल ने रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. डीसीपी संजीव यादव के अनुसार साल 2007 में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों बशीर अहमद, फैयाज अहमद लोन और अब्दुल माजिद बाबा को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.


इनके पास से बहुत मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. इनके साथ ही एक पाकिस्तानी आतंकी शाहिद गफूर को भी स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने खुलासा किया था कि वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने आए थे.


हाईकोर्ट ने सुनाई थी सजा
साल 2013 में निचली अदालत ने सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकी शाहिद गफूर को सजा सुना दी थी. जबकि पकड़े गए तीन और आरोपियों को बरी कर दिया था.


इस आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में अपील की थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान साल 2014 में हाईकोर्ट ने बरी किये गए तीनों लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सजा की घोषणा होने के बाद से तीनों आतंकी फरार चल रहे थे. हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर दो-दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

दो आतंकी पहले हो चुके गिरफ्तार
इसके बाद से स्पेशल सेल की टीम इन तीनों आतंकियों की तलाश कर रही थी. बीते 25 मार्च को इनमें से फैयाज अहमद लोन को स्पेशल सेल श्रीनगर से गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी. इसके बाद बीते 12 मई को अब्दुल माजिद बाबा को भी स्पेशल सेल ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया था. तीसरा आतंकी बशीर अहमद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. उसकी तलाश में लंबे समय से श्रीनगर में स्पेशल सेल की टीम ने डेरा डाल रखा था. इस दौरान एक गुप्त सूचना पर स्पेशल सेल ने बशीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया.

मामले के सभी आरोपी हो चुके गिरफ्तार
स्पेशल सेल के अनुसार इस मामले में उन्हें तीन आतंकियों की तलाश थी. बीते चार माह में बारी-बारी इन तीनों आतंकियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो जेल में हैं जबकि तीसरे को आज अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस फिलहाल जैश के नेटवर्क को लेकर बशीर अहमद से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details