दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में किए गए हमारे काम को सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व की बात: निधि बेला

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निधि बेला को स्वतंत्रता दिवस के अवसर लाल किले पर होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया है.

डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निधि बेला
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निधि बेला

By

Published : Aug 14, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाल किले पर होने वाले समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. इनमें कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न अस्पतालों के नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं. खुद को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के लिए इन सभी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है और खुशी जाहिर की है.

विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर निधि बेला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. हम लोग इस बात से बेहद खुश हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने हमें विशेष अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया है. कोविड के टाइम पर हम सबके लिए काम करना बहुत कठिन रहा. हम 12-12 घंटे की ड्यूटी करते थे. सामान्य तौर पर हमारी ड्यूटी तीन शिफ्टों में होती है जिसे हमने 12-12 घंटे में कवर किया.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तैयारी, 1800 अतिथि आमंत्रित, पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे लोग

रात के आठ बजे से सुबह आठ बजे तक फिर सुबह आठ से रात के आठ बजे तक 12-12 घंटे हम लोगों ने काम किया है. कोरोना का समय हम सब के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. बहुत सारे मरीज आते थे. हमने बहुत सारी मौतें सामने होते हुए देखीं हैं. एक घटना का जिक्र करते हुए नर्स निधि ने कहा कि एक 14-15 साल का लड़का था जिसके पिता की मौत हो गई थी. वह यह मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

वह अपने पिता को एंबुलेंस में लेकर जगह-जगह अस्पतालों में घूम रहा था कि कोई यह कह दे कि उसके पिता अभी जिंदा हैं. वह बहुत ही कठिन परिस्थिति थी. ऐसी परिस्थिति में हम सभी डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स ने एक टीम के रूप में काम किया. सबने बहुत मेहनत की और हम सब कठिन समय से बाहर आ गए हैं.

निधि बेला के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ही नर्सिंग ऑफिसर शशि बाला कालरा, सफदरजंग अस्पताल की रेखा रानी, एम्स की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सोनिया चौहान सहित 50 नर्सेज को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने सफदरजंग अस्पताल की नर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए स्पेशल गेस्ट का न्योता भेजा



Last Updated : Aug 14, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details