दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NSD से जुड़ी यादों के जरिए इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे अभिनेता राकेश कुमार - इरफान खान

इरफान खान की असमय मृत्यु ने दुनिया भर के चाहने वालों को झकझोर दिया है. इरफान को करीब से जानने वाले अलग-अलग तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं.

NSD actor rakesh kumar remembring irfan khan
इरफान खान एनएसडी

By

Published : Apr 29, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली:मशहूर अभिनेता इरफान खान अब नहीं रहे. उनकी मृत्यु ने दुनिया भर के कला प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया है. सभी इस सदाबहार अभिनेता के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. खासकर कला जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है.

NSD से अभिनय की बारीकियां सीखकर आज कई सीरियल्स सिनेमा में काम कर रहे राकेश कुमार ने भी कुछ उसी अपनेपन के साथ इरफान खान को याद किया है.

राकेश कुमार ने इरफान खान को दी श्रद्धांजलि


इरफान खान ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी. वहां से निकलने के बाद भी वे उससे जुड़े रहे और यदा-कदा वहां जाते रहे. NSD से अभिनय सीखकर निकले उनके बाद के सभी सिनेमाई कलाकारों के लिए वे पथ प्रदर्शक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details