नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने को दिल्ली सरकार के जरिए अनिवार्य किया गया है. साथ ही अगर आप बाहर किसी सार्वजनिक जगह पर थूकते हैं, तो आपका चालान भी काटा जा सकता है. अब इसी मुहिम में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की टीम भी कनॉट प्लेस इलाके में घूमकर लोगों को समझा रही है. जरूरत पढ़ने पर लोगों के 1000 रुपये तक के चालान भी काट रही हैं.
कनॉट प्लेस में सिविक वार्डन मास्क ना पहनने वालों का काट रहे चालान थूकने पर कटेगा चालान
दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्केट में भी एनडीएमसी की ओर से कई जोन में अलग-अलग टीम को तैनात किया गया है. जो लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करवा रही हैं. इसके साथ ही अगर कोई बिना मास्क पहने या सार्वजनिक जगह पर थूकते हुए नजर आता है तो उनका चालान भी काटा जा रहा है.
500-1000 रुपये का चालान काट रहा
कनॉट प्लेस में अपनी ड्यूटी पर तैनात सिविक वार्डन संदीप ने बताया कि सबसे ज्यादा लोगों को थूकने को लेकर समझाया जा रहा है. क्योंकि लोग सार्वजनिक जगहों पर थूकते हैं. इसके लिए चालान भी काटा जा रहा है. मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का और थूकने पर 1 हजार रुपये का चालान काट रहे हैं. यह चालान ऑनलाइन काटे जा रहे हैं. और अगर कोई व्यक्ति चालान का भुगतान नहीं करता, तो इसमें दिल्ली पुलिस की सहायता ली जा रही है और फिर उसका कोर्ट का चालान भी किया जा रहा है.
नियमों का पालन करवा रहेवार्डन
ड्यूटी पर तैनात सिविक वार्डन ने बताया कई बार लोग खुद समझ रहे हैं और कई बार लोगों को काफी समझाना भी पड़ रहा है. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं, जो अनलॉक हो जाने के बाद भी बिना मास्क दिख रहे हैं, तो जिनका हम सख्ती से चालान भी काट रहे हैं.