नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के वकील ने आज जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने पर पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि ये मामला अभी लंबित है. उसके बाद कोर्ट ने इस मामले के जांच अधिकारी को तलब किया है. कोर्ट ने जांच अधिकारी को 11 दिसंबर को तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.
पिछले 18 सितंबर को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वो अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने पर एक महीने में फैसला करें. पिछले 23 जुलाई को इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया था कि चार्जशीट पर अनुमति देने के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. तब कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी से मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था.