दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP को बीजेपी पर भरोसा नहीं, कोर्ट पर तो है, सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों नहीं हटाते: शहजाद पूनावाला

दिल्ली MCD चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां एक दूसरे से सवाल कर रही हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 4:58 PM IST

नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में खींचतान जारी है. रोज नए नए आरोप तीनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे हैं. पिछले सप्ताह निगम चुनाव की रणनीति पर आप के निगम प्रभारी से ईटीवी भारत ने खुलकर बातचीत की थी. इस सप्ताह एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. पेश है बातचीत के अंश:

सवाल - एमसीडी चुनाव बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही है?

जवाब- एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का मॉडल है सेवा ही विचार दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का मॉडल है सिर्फ खोखले प्रचार. इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने कैंपेन में दिल्ली की जनता को यह बता रही है कि एमसीडी में रहते हुए हमारी सरकार ने 15 हजार पार्क तैयार किए, 8 टीबी के अस्पताल बनाए, कोरोना के समय 9 अस्पताल तैयार किए 4500 बेड की सुविधा के साथ, दिल्ली को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर देने का प्रयास किया. साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल हाईवे बनाकर दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज 60,000 ट्रक दिल्ली के बाहर से ही होकर निकल जाते हैं, दिल्ली में धौला कुआं का फ्लाईओवर बनाया,साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लोगों को उपलब्ध कराई, 123 जन डिस्पेंसरी बनाई जहां लोगों को सस्ती दवाइयां आज उपलब्ध हो जाती हैं. हम केवल गारंटी नहीं देते आम आदमी पार्टी गारंटी जरूर देते लेकिन उन्हे पूरा नहीं करते हम अपना काम डिलीवर करके देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3024 गरीब लोगों को पक्के मकान की चाभी सौंपी है और ऐसे ऐसे मकान ही बढ़िया आलीशान मकान, जहां पार्क है, लिफ्ट है, मार्बल का फर्श है, विट्रीफाइड टाइल्स लगी हुई है. साथ ही हम वादा कर रहे हैं कि जहां पर भी झुग्गी है वहां पर मकान बनाकर बीजेपी देगी, ताकि उस व्यक्ति का जीवन बदल सके यह वादा बीजेपी कर रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है, जो दोषारोपण और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है और झूठे वादे करती है. वीवीआइपी कल्चर को खत्म करेंगे लेकिन देश में किस तरह से वीवीआइपी सुविधाएं मिल रही है वह सब लोग देखते हैं.

सवाल - बीजेपी किन मुद्दों को लेकर एमसीडी चुनाव में जा रही है?

जवाब- अगर बीजेपी एमसीडी चुनाव में नहीं जीती और आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो राजधानी दिल्ली के अंदर गलियों में भी आम आदमी पार्टी शराब की दुकानें खोल देगी, आम आदमी पार्टी मंदिर, मस्जिद महिलाओं के जो केंद्र होते हैं हर जगह शराब के ठेके खोल देगी. बीजेपी एमसीडी में थी इसलिए नियमों का उल्लंघन कर ठेके जो खोलेगा गए उन्हें बंद करवाया गया. यह सभी ठेके शराब माफिया से रिश्वत लेकर खुलवाए गए थे. बीजेपी की सोच है हर घर तक साफ और स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सोच हर घर गली मोहल्ले तक नशा पहुंचाना. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली की जनता को सुविधा देने के मद्देनजर कुछ नहीं किया,

शहजाद पूनावाला
8 साल से आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में है. 20 नए कॉलेज बनाने का वादा किया था 7 नए अस्पताल बनाने का वादा किया था जो अभी तक पूरे नहीं किए गया है. मोहल्ला क्लीनिक में छोटे बच्चे खांसी की दवाई लेने गए थे तो उस दवाई लेने से बच्चे की मृत्यु हो गई. इसीलिए इनसे बच कर रहना जरूरी है, बीजेपी के पार्षद सेवा करने के आदर्शो पर चलते है,रामजी के आदर्शों पर चलने वाले होते हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के आदर्शों पर चलने वाले होते है.
सवाल - कूड़े का पहाड़ का तो कोई समाधान नहीं निकला?

जवाब- कूड़े के पहाड़ की समस्या पर अपनी बात रखते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली के अंदर एमसीडी के द्वारा 2300 ऑटो टिपर खरीदे जो आज घर-घर से कूड़े को इकट्ठा कर उसे वेस्ट बनर्जी प्लांट तक पहुंचाते हैं. जहां पर कूड़े से बिजली बनाई जाती है. जगह-जगह कलेक्टर लगाए गए हैं जो कूड़े का निष्पादन करते हैं. कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम करने के मद्देनजर एमसीडी ने अथक प्रयास किए हैं. 2024 तक दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पूरी तरीके से समाप्त कर दिए जाएंगे.

सवाल - एमसीडी चुनाव के दौरान ही क्यों सत्येंद्र जैन की वीडियो और बाकी स्टिंग सामने आए हैं?

जवाब- सत्येंद्र जैन के जितने भी वीडियो है वह अभी सामने क्यों आ रहे हैं? इसको लेकर दिल्ली सरकार से सवाल पूछे. तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है. मुझे यह नहीं पता कि यह सब वीडियो अभी क्यों सामने आ रही है. इतना जानता हूं वीडियो के अंदर जो दिख रहा है वह सब सच है. उसको लेकर कोई डिस्प्यूट नहीं है, आज चोर क्या बोल रहा है, मैंने चोरी तो की है वीडियो भी बनी है लेकिन वीडियो क्यों दिखाई जा रही है. चोर का आरोप यह नहीं हो सकता मेरी चोरी करते हुए वीडियो क्यों बनाई है. कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि मैं जेल के अंदर भी वीवीआईपी सूट की सुविधाएं बंद कर दूंगा, लेकिन दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले जेल में ही वीआईपी सूट की सुविधाएं अपराधियों को दी जा रही है.

सवाल - सत्येंद्र जैन बीमार हैं, सिसोदिया कहते हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह पर थैरेपी दी जा रही है, आप क्या कहते हैं?

जवाब- बीते 6 महीने से जेल की सलाखों के पीछे बंद सत्येंद्र जैन जिनकी हर बार जमानत की याचिका कोर्ट के द्वारा रिजेक्ट कर दी जाती है. उन्हें एक चाइल्ड रेपिस्ट के द्वारा तेल मालिश दी जा रही है. जिसका सच जब सामने आता है तो आम आदमी पार्टी के द्वारा डिफेंड कर कहा जाता है कि सत्येंद्र जैन को लोअर बैक L5 इंजरी है, उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया जा रहा है. जबकि जेल मे सतेंद्र जैन को फिजियोथैरेपी दी जा रही है, कौन सी लोअर बैक इंजरी में फिजियोथैरेपी सर पर दी जाती है और चंपी की जाती है. वह भी एक चाइल्ड रेपिस्ट के द्वारा आम आदमी पार्टी के द्वारा एक फिजियोथैरेपिस्ट बताया जा रहा है, हवालेबाज को कट्टर ईमानदार और तिहाड़ जेल को थाईलैंड बना दिया यह बनने आए थे. इनकी असलियत है आम आदमी पार्टी की यही चरित्र है.

सवाल - क्या बीजेपी आम आदमी पार्टी के स्टिंग ऑपरेशन को चुनाव में मुद्दा बना रही है?

जवाब- यह सिर्फ स्टिंग ऑपरेशन की बात नहीं है आम आदमी पार्टी मटियाला के विधायक गुलाब सिंह यादव को जिस तरह से उन्हीं के पार्टी के लोगों ने उन्हीं की पार्टी के दफ्तर में पीटा और उस पूरी वीडियो को उन्हीं के पार्टी के लोगों ने मीडिया पर वायरल किया, वह स्ट्रिंग ऑपरेशन कहां था. उस पूरे वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के लोगों को एक बड़ा झटका जरूर लगा है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा जमकर कमेंट भी किए गए. किसी ने उसे आप विधायक को मिली फिजियोथैरेपी बताया तो किसी ने कुछ बताया. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए आजकल लोग पोस्टर निकाल कर बोल रहे हैं कि फ्लिपकार्ट बंद हो गया है आपकार्ट शुरू हो गया है. यानी कि पैसे दो टिकट लो, अपराधिक छवि वाले व्यक्ति को 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर जो मामला सामने आया है यह पहली बार सामने नहीं आए. इससे पहले भी यह मामला सामने आ चुका है. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता का नाम इसमें सामने आया था. आप ही कार्यकर्ता ने आरोप लगाए थे टिकट की खरीद-फरोख्त को लेकर, इससे पहले एनडी शर्मा भी आरोप लगा चुके हैं. राज्यसभा की टिकट बेचने का भी आरोप लग चुका है, यह सब आम आदमी पार्टी से खुद ही सामने आ रहा है. लेकिन जब चीजें सामने आती है तो मीडिया प्रतिक्रिया लेने आते तो हम उस पर जवाब जरूर देते हैं.

सवाल - आम आदमी पार्टी के द्वारा सभी स्टिंग ऑपरेशंस को झूठा बताया गया है, आप क्या कहते हैं?

जवाब- आम आदमी पार्टी शुरू से कहती रही कि सत्येंद्र जैन को झूठे आरोपों में फसाया जाता रहा है. सत्येंद्र जैन पिछले साढे 5 महीने से जेल में है और उन्हें बेल भी नहीं मिल रही है. वहीं कोर्ट के आदेश सामने आ रहे हैं उसमें स्पष्ट तौर पर साफ हो गया है कि सत्येंद्र जैन हवाला बाज है. अपराधिक छवि वाले हैं. इसके बावजूद आज भी सत्येंद्र जैन को मंत्री बनाया हुआ है और वह जेल मंत्री भी है. जेल में रहकर सत्येंद्र जैन को ना सिर्फ वीवीआइपी सुविधाएं मिल रही है बल्कि वह आम आदमी पार्टी के लिए उगाही का काम भी कर रहा है. आम आदमी पार्टी को बीजेपी पर भरोसा नहीं है. लेकिन कोर्ट पर तो भरोसा है. कोर्ट कह रहा है सत्येंद्र जैन हवाले बाज और अपराधिक पृष्ठभूमि के आरोपी है. उसके बावजूद भी सतेंद्र जैन आज भी मंत्री पद पर बरकरार है.

इस चुनाव में बीजेपी अपने काम को लेकर जा रही है जबकि आम आदमी पार्टी अपने खोखले प्रचार को लेकर जा रही है. जिसमें दुष्प्रचार इमानदारी को लेकर किया जा रहा है. जिसमें बड़ा छेद हो गया है. कैश लेकर टिकटों को बेचा जा रहा है. अपने ही लोगों को ही नहीं, आम आदमी पार्टी ने सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग को भी ठगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details