नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में मंगलवार से 42वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) शुरू होने जा रहा है. आज शाम 3:30 बजे केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मेला व्यापारियों के लिए खोल दिया जाएगा. 14 से 18 नवंबर तक मेले में सिर्फ व्यापारियों को ही प्रवेश मिलेगा. जनता के लिए मेला 19 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा. सुबह 10:00 से शाम 5:30 तक मेले में प्रवेश करने का समय होगा. 5:30 बजे के बाद मेले में किसी भी दर्शक को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. दर्शन दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से मेले का टिकट खरीद सकते हैं. प्रगति मैदान में मेले के टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी.
इस बार प्रगति मैदान में यह मेला हॉल नंबर एक से लेकर हॉल नंबर 14 तक लगाया जा रहा है, जबकि पिछले साल हॉल नंबर एक, छह और 14 तैयार नहीं थे, जो इस बार तैयार हुए हैं. मेले का आयोजन करने वाले इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस बार मेले में काफी जगह बढ़ गई है. इस बार कुल एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में आने वाले दर्शकों के लिए असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. मेले में सिर्फ चुनिंदा वाहनों को ही पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. पार्किंग की सुविधा वाले वाहनों को गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा एवं सभी माल वाहक वाहनों का प्रवेश भी भैरों मार्ग स्थित गेट नंबर एक से ही होगा.
ये भी पढ़ें :IITF: प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियां अंतिम दौर में, जानिए इस बार किस तरह खास होगा मेला
किस हाल में किस चीज की खरीदारी का मिलेगा मौका
हॉल नंबर-1 : इस हॉल में दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र के पेवेलियन बनाए गए हैं. इस हॉल में इन चारों राज्यों से जुड़े उत्पाद लोगों को खरीदने का मौका मिलेगा. यह चारों राज्य इस बार के व्यापार मेले में फोकस राज्य हैं.
हॉल नंबर-2 :ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हॉल नंबर 2 में बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के पवेलियन बनाए गए हैं. इसके अलावा इसी हाल में कोल इंडिया एवं मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस का भी पवेलियन होगा, जिसमें लोग इन दोनों मंत्रालय से जुड़ी जानकारी और उत्तर प्रदेश एवं बिहार से संबंधित उत्पाद खरीद सकेंगे. हॉल नंबर 2 के फर्स्ट फ्लोर पर आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा एवं पश्चिम बंगाल के पवेलियन बनाए गए हैं. दर्शक इन पवेलियन का भी भ्रमण कर सकते हैं और इन राज्यों से जुड़े उत्पाद खरीद सकते हैं.
हॉल नंबर 3 :इस हाल में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का स्टॉल लगाया गया है, जिससे लोग खादी के कपड़े खरीद सकते हैं. हॉल नंबर तीन के ही फर्स्ट फ्लोर पर अंडमान एवं निकोबार, असम, गोवा लद्दाख, नागालैंड, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं.
हॉल नंबर- 4:इसके ग्राउंड फ्लोर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और मेले में भागीदारी करने वाले अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, ईरान, किर्गिस्तान, नेपाल, ओमान, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्कीए, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात देश के प्रदर्शनीकारों के स्टाल लगाए गए हैं. हॉल नंबर- 4 के फर्स्ट फ्लोर पर गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पंजाब राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं.