नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को राष्ट्रीय काउंसिल की मीटिंग (National Council meeting of Aam Aadmi Party) में राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी इन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा सबमिट करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हमने राजनीतिक स्थिति के आधार पर राज्यवार अपना आधार बढ़ाने का फैसला किया है और हमारा लक्ष्य स्टेट कमिटी का निर्माण करना और उसे मजबूत बनाना है.
राय ने बताया, "हमारा ध्यान उन राज्यों में होगा जहां चुनाव होनेवाले हैं. मीटिंग में हमारा मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और चीनी घुसपैठ पर चर्चा करना था. चीन हमारे देश में अधिक घुसपैठ कर रहा है. वहीं सरकार ने चीन से आयात काफी बढ़ा लिया है. हम सरकार से यह अपील करते हैं कि वे इन चीजों पर ध्यान दे. वहीं हमारे देशवासियों के लिए कोई एक चीज है जो समस्याएं बढ़ा दी है और वह है महंगाई."