नई दिल्ली: अजय बंगा का विश्व बैंक का प्रमुख बनना तय हो गया है. उनका बचपन और युवावस्था दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में ही बीता है. वह दिल्ली वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख मनोनीत किया है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने की सराहना की है. अजय बंगा के विश्व बैंक का अध्यक्ष के रूप में नामांकन हिंदुस्तान के लिए बेहद फख्र की बात है.
कंफेडरेशन का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का यह फैसला वैश्विक परिदृश्य पर भारत को वास्तव में काफी हद तक प्रतिष्ठित किया है. बंगा जमीन से जुड़े हुए एक सकारात्मक व्यक्तित्व के मालिक हैं. मास्टरकार्ड के वैश्विक सीईओ के रूप में अजय बंगा ने 8 वर्षों तक भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम किया है. कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अजय बंगा के सहयोग से कैट ने भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने और स्वीकार करने के लिए वर्ष 2015 में एक जन अभियान शुरू किया था, जो वर्तमान में भी मास्टरकार्ड के साथ भारत में जारी है.
भारतीय कारोबारियों को काफी उम्मीदेंः कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अजय बंगा विशुद्ध रूप से माटी के लाल हैं. बंगा को आज भेजे गए एक बधाई संदेश में दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि उनका भारतीय मूल का होना और भारत में ही शिक्षित होना और कई वर्षों तक यहां काम करना भी उनके वर्तमान मनोनयन का प्रमुख कारण है.
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक वर्तमान में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और कोविड वायरस से उबरने जैसे कई प्रमुख मुद्दों से घिरा हुआ है और हमें यकीन है कि वित्तीय, बैंकिंग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उनके व्यापक और समृद्ध अनुभव के बल पर बंगा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सक्षम होंगे.