दिल्ली में तिरंगा ड्रेस की धूम नई दिल्लीः फैशन ट्रेंडिंग और फेस्टिव सेलिब्रेशन में महिलाओं के ड्रेसिंग सेंस की बड़ी भूमिका होती है. हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त के दिन देश तिरंगे के रंग में डूबा नजर आएगा. ऐसे में बाजारों में महिलाओं के लिए तिरंगे और शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रिंट वाली टी शर्ट, दुपट्टे और कुर्तियों की बिक्री शुरू हो गई है.
स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप अपने कॉलेज, फैमिली या ऑफिस फंक्शन में इंडियन लुक में दिखना चाहती हैं, तो आप कुर्ते और कुर्ती की सेट ले सकती हैं. दिल्ली में सस्ते और बेहतर फैशन ट्रेंडिंग के लिए मशहूर तिलक नगर मार्केट में कुर्ती और लेडीज टॉप की सेल लगाने वाले आदिल खान ने बताया कि अगस्त का शुरू होते ही तिरंगे में मौजूद नारंगी और सफेद रंग की डिजाइनर कुर्तियों की बिक्री शुरू हो जाती है. इसमें से कुछ को वह खास तौर पर तैयार करवाते हैं, जो भारतीय संस्कृति से मेल खाती है.
"इन दिनों में सफेद कुर्ती और टॉप की डिमांड ज्यादा होती है. महिलाएं या युवतियां इनको ग्रीन लेगिंग और नारंगी दुपट्टे के साथ पहनती हैं. हमारे पास बिकने वाली कुर्तियों के दाम 200 से लेकर 400 रुपए तक के रेंज में है."
आदिल खान,दुकानदार, तिलक नगर मार्केट
सफेद कुर्ती पर तिरंगे वाला दुपट्टाः इस साल स्वतंत्रता दिवस पर आप कुर्ती सेट पहन सकती हैं. वहीं अगर आपके पास पहले से सफेद कुर्ता सेट है, तो आप इस पर हुबहू तिरंगे जैसे दिखाने वाले दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं. 35 साल से केवल दुपट्टों की बिक्री करने वाले जगदीप सिंह रमन ने बताया कि वह हर साल स्वतंत्रता दिवस के लगभग एक हफ्ते पहले से तिरंगे के पैटर्न के दुपट्टों की सेल करने लगते हैं. इन दिनों में इसकी काफी डिमांड होती है. इनको ज्यादातर स्कूल और ऑफिस जाने वाली महिलाओं और युवतियों द्वारा खरीदा जाता है.
"हमारे पास प्लेन हरे, नारंगी और सफेद रंग के दुपट्टे अलग-अलग स्टाइल में मौजूद हैं. बिकने वाले दुपट्टों का रेट 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. वहीं इनका फैब्रिक भी काफी अच्छा होता है."
जगदीप सिंह रमन, दुकानदार
वेस्टर्न ड्रेस में भी तिरंगे का लुकःहम सभी जानते हैं कि आजकल भारत में वेस्टर्न कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ गई है. अगर आप भी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर वेस्टर्न लुक में दिखाना चाहती हैं तो जींस या ट्राउजर के साथ तिरंगे जैसे दिखने वाले डिजाइनर टॉप और टी शर्ट पहन सकती हैं. इनकी कपड़ा क्वालिटी और रेट भी काफी ठीक हैं. विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास हर तरह के लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पहने जाने वाली टी-शर्ट मौजूद हैं. इस पर तिरंगे को अलग-अलग तरीके से प्रिंट किया गया है. वहीं सुनील की दुकान पर हर साइज की टी-शर्ट की कीमत 100 रुपए है. वहीं, इन स्टाइल के साथ आप मैचिंग चूड़ियां और तिरंगे के रंग की नेल पेंट लगा सकती हैं. इससे आपका लुक और खूबसूरत हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
- गाजियाबाद के इस मंदिर में बरगद के पेड़ पर अंग्रेजों ने 100 से अधिक क्रांतिकारियों को दी थी फांसी, जानिए पूरी कहानी
- Independence day 2023: दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 12 से 15 अगस्त तक पार्सल बुकिंग पर लगाई रोक