नई दिल्ली: इन दिनों चीन के साथ अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में जिस तरह कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए भारत के लिए भी अगला एक महीना काफी अहम रहने वाला है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो अगले 30 से 40 दिनों तक लोगों को बहुत सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि जनवरी 2023 में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. इस आशंका के साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं. वहीं बाजार में बात की जाए तो पिछले 1 सप्ताह के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी मास्क, सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर और हेल्थ सप्लीमेंट जैसे अनिवार्य चीजों की मांग फिर से बढ़ (Increase in sales of masks and sanitizer) गई है. इसकी वजह है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के फैलने को लेकर लोगों की चिंता.
पिछले छह-सात महीनों की बात करें तो मास्क, सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर आदि की बिक्री न के बराबर हो रही थी, लेकिन अब एकाएक इनकी मांग में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. एक ऑनलाइन फार्मेसी हेल्थ केयर प्लेटफार्म के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में मास्क और सैनिटाइजर की मांग में तेजी आई है. कोरोना की आहट आने के साथ ही एक बार फिर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील की जाने लगी है. उधर कर्नाटक में दो दिन पहले स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल जैसी इनडोर जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने के बाद अब सभी के लिए इसे जरुरी कर दिया गया है. साथ ही सरकार ने भी नए साल का जश्न मनाने वालों से अपील की है कि वह मास्क समेत सभी जरूरी सावधानियों का ख्याल रखें. इतना ही नहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की औचक कोरोना जांच भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को इसका जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भी जा सकते हैं.
बीते कुछ दिनों से चीन में कोहराम मचाने रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के केस भारत में भी सामने आ चुके हैं, जिसका असर लोगों पर भी साफ नजर आ रहा है. हालांकि लोग अब चिंतित होने के साथ ही जागरुक होने की वजह से नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में मास्क की डिमांड में भी अचानक उछाल आ गया है. रिटेलर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद दानवे बताते हैं कि केमिस्ट की दुकानों में ही मास्क की मांग में बढ़ोतरी हुई हैं. हाल के महीनों में इनकी बिक्री बिल्कुल भी नहीं हो रही थी. वहीं खुदरा विक्रेताओं का भी कहना है कि मास्क, सैनिटाइजर आदि की मांग बढ़ गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते मास्क की डिमांड तीन सौ फीसद बढ़ी है, जबकि अन्य तरह के सामान जैसे कि सैनिटाइजर, हैंड वॉश जैसे प्रोडक्ट की बिक्री भी दुकानों से खूब होने लगी है. एक सप्ताह पहले ऐसी स्थिति नहीं थी.