नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन टाल दिया है. इस मामले पर सुनवाई करने वाले एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टली. अब इस मामले में स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन 1 फरवरी को होगा.
ये क्रॉस एग्जामिनेशन पहले 29 और 30 नवंबर को होने वाला था, लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट से क्रॉस एग्जामिनेशन की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसके बाद कोर्ट ने ये आज के लिए नियत किया था, लेकिन आज भी जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टल गई.
किया गया था क्रॉस एग्जामिनेशन