दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेशनल हेराल्ड मामला: फरवरी तक टला सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन - सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन

नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन फिलहाल के लिए टल गया है. अब स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन 1 फरवरी को होगा.

Subramanian Swamy
सुब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Dec 21, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन टाल दिया है. इस मामले पर सुनवाई करने वाले एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टली. अब इस मामले में स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन 1 फरवरी को होगा.

ये क्रॉस एग्जामिनेशन पहले 29 और 30 नवंबर को होने वाला था, लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट से क्रॉस एग्जामिनेशन की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसके बाद कोर्ट ने ये आज के लिए नियत किया था, लेकिन आज भी जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टल गई.

किया गया था क्रॉस एग्जामिनेशन

पिछले 30 अगस्त को सुब्रमण्यम स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया था. स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से वकील आरएस चीमा और तरन्नुम चीमा ने किया था.

'हेराल्ड हाउस पर कब्जा करने की नीयत'

सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि ये सबकुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 1600 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपनी याचिका में स्वामी ने लिखा है कि साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को एजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details