नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास के कई दावे किए हैं. खासकर सड़क और पानी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गईं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही हालात बयान कर रही है. दिल्ली के प्रताप नगर सी- ब्लॉक की सड़क की हालत खस्ता है. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की खस्ता हालत की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है.
लोगों का कहना है कि वह इस समस्या से पिछले कई सालों से जूझ रहे हैं. वह विधायक के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो वहां से केवल आश्वासन मिलता है. इसके बाद भी इलाके का दौरा नहीं करते है. लोगों ने बताया कि टूटी-फूटी नालियों का पानी अब सड़क पर आने लगा है, सड़क पर पानी भरने के बाद पूरी सड़क पर कीचड़ हो जाती है. जिसकी वजह से कई बार वाहन चालक और राहगीर गिर जाते हैं.