नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन की स्थिति के बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कई क्षेत्रों में सीएनजी स्टेशन पर सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 55 सीएनजी स्टेशन खोलने का फैसला आईजीएल की तरफ से लिया गया है.
23 से 31 मार्च तक दिल्ली में 44, गाजियाबाद में 5, नोएडा में 3, ग्रेटर नोएडा में 2 और गुरुग्राम में केवल 1 सीएनजी स्टेशन खोलने की अनुमति दी गई है.
खुलेंगे सिर्फ 44 सीएनजी स्टेशन सीएनजी सेवा देने का फैसला
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से लिए गए इस फैसले में सीएनजी स्टेशन की संख्या घटाई गई है. लेकिन पीएनजी सेवाओं को बाधित नहीं किया गया है, पीएनजी सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी. साथ ही इन स्टेशन पर सार्वजनिक और आपातकालीन वाहनों समय आवश्यक सेवाओं के वाहनों को सीएनजी सेवा की अनुमति दी गई है. निजी वाहनों पर जांच के बाद ही सीएनजी सेवा देने का फैसला किया गया है.