नई दिल्ली: तेज आंधी और हवा से राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं धूल भरी आंधी ने फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए थोडी़ दिक्कतें पैदा जरूर की है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने जाने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.
राजधानी दिल्ली में जहां पिछले दिनों चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल था. वही बुधवार शाम तेज धूल भरी आंधी ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है. हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने जाने वाली फ्लाइट पर मौसम का खासा असर पड़ा है. तेज धूल भरी आंधी से पायलट् को उड़ान भरने और लैंड करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.