दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूल भरी आंधी से IGI एयरपोर्ट आने-जाने वाली 27 उड़ानें हुई डायवर्ट - storm

धूल भरी आंधी से पायलट्स को उड़ान भरने और लैंड करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते करीब 27 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.

27 उड़ानें हुई डायवर्ट

By

Published : Jun 13, 2019, 3:34 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: तेज आंधी और हवा से राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं धूल भरी आंधी ने फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए थोडी़ दिक्कतें पैदा जरूर की है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने जाने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

राजधानी दिल्ली में जहां पिछले दिनों चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल था. वही बुधवार शाम तेज धूल भरी आंधी ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है. हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने जाने वाली फ्लाइट पर मौसम का खासा असर पड़ा है. तेज धूल भरी आंधी से पायलट् को उड़ान भरने और लैंड करने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.

27 उड़ानें हुई डायवर्ट

करीब 27 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
आईजीआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता सौरभ ने बताया कि शाम को तेज धूल भरी आंधी से एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली करीब 27 उड़ानों पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि धूल भरी आंधी होने के चलते पायलट को उड़ान भरने और लैंड करने में दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते जानकारी मिलते ही इन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था.

हालांकि मौसम ठीक होने के बाद पहले की तरह अब सभी फ्लाइटों का आवागमन हो रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details