नई दिल्ली:कथितदिल्ली शराब घोटाला मामले मेंईडी द्वारा 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए होशियारपुर पहुंचे. वहीं केजरीवाल के ईडी के सामने पेश ना होने को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: ED ने CM केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन, शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपर हमला बोलते हुए कहा है कि बार-बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. हर बार कोई ना कोई बहाना बना देते हैं. अपने आप को वे बड़ा आदमी समझने लगे हैं. अगर आप सच्चे और ईमानदार हैं तो फिर ईडी के सामने पेश होने से आपको डर क्यों लग रहा है ? क्यों नहीं आप ईडी के सवालों का जवाब देते ? क्यों आप ईडी के सवालों डरकर भाग रहे हैं?