दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगर केजरीवाल सच्चे और ईमानदार हैं तो ईडी के सामने पेश होने से डर क्यों रहे हैं - हरीश खुराना - Chief Minister Arvind Kejriwal

Delhi liquor scam: दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप सच्चे और ईमानदार हैं तो फिर ईडी के सामने पेश होने से आपको डर क्यों लग रहा है ?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 11:45 AM IST

नई दिल्ली:कथितदिल्ली शराब घोटाला मामले मेंईडी द्वारा 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए होशियारपुर पहुंचे. वहीं केजरीवाल के ईडी के सामने पेश ना होने को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: ED ने CM केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन, शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपर हमला बोलते हुए कहा है कि बार-बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. हर बार कोई ना कोई बहाना बना देते हैं. अपने आप को वे बड़ा आदमी समझने लगे हैं. अगर आप सच्चे और ईमानदार हैं तो फिर ईडी के सामने पेश होने से आपको डर क्यों लग रहा है ? क्यों नहीं आप ईडी के सवालों का जवाब देते ? क्यों आप ईडी के सवालों डरकर भाग रहे हैं?

खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के लिए विपश्यना क़ानून से ऊपर हो गया है. पिछली बार बहाना था मध्यप्रदेश के चुनाव हैं, इस बार बहाना है “विपश्यना”. केजरीवाल साहब जब क़ानून सख़्त रुख़ अपनाएगा तो फिर मत कहना कि मेरे ऊपर ज़ुल्म हो रहा है. तब बेचारा पॉलिटिक्स मत खेलना. जितना मर्ज़ी भाग लो जवाब तो देना पड़ेगा, केजरीवाल साहब ED के सामने पेश होना पड़ेगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन इस बार भी वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. इसके बाद से लगातार दिल्ली बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशान साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शराब घोटाला मामले में ED के समन को नजरअंदाज कर CM केजरीवाल विपश्यना के लिए हुए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details