नई दिल्लीः दिल्ली के बस अड्डों पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसें लंबे समय तक खड़ी रहती हैं. ऐसे में रूट पर कई बार यात्रियों को समय से बस नहीं मिलती है. लेकिन अब दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआइडीसी) ने चालकों व परिचालकों की मनमर्जी पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली है. आनंद विहार बस अड्डे पर इंटर स्टेट बसों की तरह 70 मिनट से अधिक समय खड़ी होने वाली डीटीसी या क्लस्टर बसों शुल्क लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डीटीसी बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने पूछे सवाल
डीटीआईडीसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी महीने के अंत तक इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा. इससे ज्यादातर बसें समय से सड़क पर उतर जाएंगी तो यात्रियों को भी समय से रूट पर बसें मिलेंगी. जो बसें ज्यादा देर तक खड़ी होंगी उनसे डीटीडीआईसी को कमाई भी होगी. बसें ज्यादा देर तक बस अड्डे पर नहीं खड़ी होंगी तो बस अड्डा खाली रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार के बाद यह व्यवस्था कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस अड्डे पर भी लागू की जाएगी.