नई दिल्ली: पंजाब में 28 सितंबर से 12 स्थानों पर किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. आंदोलन के चलते 29 सितंबर को 177 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया, इनमें से 25 ट्रेनों का संचालन शनिवार को भी रद्द रहेगा. कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा. कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
यदि पंजाब की ओर ट्रेन से सफर करना है तो सूची देखकर घर से निकलें. हालांकि रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें टिकट बुक करने वालों को एसएमएस भेजकर जानकारी दी गई है.
आज है आंदोलन का आखिरी दिन
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत अन्य स्थानों के किसानों ने 28 से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. पंजाब में 12 स्थानों पर किसान संगठनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. इससे रेलवे को नुकसान हो रहा है. सबसे ज्यादा समस्या यात्रियों को हो रही है.
आज रद्द रहेंगी 25 ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 29 सितंबर को 177 ट्रेनों को रद्द किया गया, इनमें 25 ट्रेन ऐसी हैं जो 30 सितंबर यानी शनिवार को भी रद्द रहेंगी. जिन यात्रियों ने ट्रेन में पहले से टिकट बुक कर रखा था, ट्रेन कैंसिल होने के कारण उनका पूरा पैसा रेलवे वापस करेगा. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए एसएमएस के जरिए ट्रेन कैंसिल होने की सूचना दी गई है.
गंतव्य से पहले रोक दी जा रहीं ट्रेनें
पंजाब में रेल रोको आंदोलन के चलते 29 से 30 सितंबर तक 59 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोकने का निर्णय लिया गया. पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को भटिंडा, लुधियाना, अंबाला, हिसार, झाकल, हनुमानगढ़, अबोहर, सहारनपुर, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बिहार के सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. यहीं से इस ट्रेन को वापस सहरसा बिहार के लिए चलाया जाएगा. गंतव्य से पहले ट्रेनों को रोकने के कारण यात्रियों को आगे के सफर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
27 ट्रेनों को अन्य रूट से गंतव्य तक पहुंचाया गया
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक किसानों के आंदोलन के चलते 28 से 30 सितंबर तक के लिए कल 27 ट्रेनों का रूट बदलकर गंतव्य तक पहुंचाया गया. शनिवार को भी तीन ट्रेनों का रूट बदलकर गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. शनिवार देर शाम तक किसान अपना आंदोलन समाप्त कर सकते हैं इसके बाद ही ट्रेनों का संचालन पहले की तरह सामान्य हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: rail roko movement: रेल रोको आंदोलन से 92 ट्रेनें प्रभावित, 48 ट्रेनों का संचालन रद्द; यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची
ये भी पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन के चलते 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें सूची