नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से एक बार फिर राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार को पूरे दिन गर्मी ने लोगों को सताया. वहीं शाम होते-होते दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया और अचानक से बूंदाबांदी शुरू हो गई. बीते दो-तीन दिनों से राजधानी में लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे, लेकिन इस दौरान तेज हवाओं की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही थी. आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखी गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक, 12 अगस्त को आमतौर पर राजधानी में बादल छाए रहने का अनुमान है. जबकि, 13 अगस्त को बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, 14 और 15 अगस्त को बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. यानी अगले 5 दिनों तक दिल्ली में हल्की और मध्यम बारिश होगी. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी में कुछ राहत जरूर मिलने की उम्मीद है.