दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Model Virtual School: पूर्व शिक्षा मंत्री ने रखी थी डीएमवीएस की नींव, ऐसे ले सकते हैं दाखिला - दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में की शुरूआत, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा की गई थी. उनके इस प्रयास से आज इससे 14 राज्यों के छात्र शिक्षा पा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है इसकी विशेषता और कैसे ले सकते हैं इसमें दाखिला.

Delhi Model Virtual School
Delhi Model Virtual School

By

Published : Apr 20, 2023, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मॉडल की चर्चा सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भी है. जब देश में कोरोना महामारी ने अपना पैर पसारा और जब सभी स्कूल-कॉलेज बंद हो गए तो छात्रों की पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ था. इसी दौरान दिल्ली को शिक्षा मॉडल देने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) की नींव रखी थी. मनीष सिसोदिया ने यह बखूबी समझा था कि रेगुलर छात्रों के साथ ऐसे बहुत छात्र हैं, जो किसी कारणवश ऑफलाइन मोड में पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.

14 राज्यों के छात्र कर रहे पढ़ाई: उनके द्वारा शुरू किए गए इस स्कूल की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि 14 राज्यों के सैकड़ों छात्र पढ़ाई कर खुद को शिक्षित कर रहे हैं. अब मनीष के इस ऑनलाइन मोड में संचालित होने वाले स्कूल को लाखों बच्चों तक ले जाने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी तैयारी कर ली है. बीते दिनों इस स्कूल के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री आतिशी ने कहा था कि, पूर्व शिक्षा मंत्री का सपना था कि देश से कहीं भी बच्चे दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर आधारित इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर सकें. उनका मानना था कि छात्र अगर स्कूल नहीं आ सकते तो हम छात्र तक स्कूल लेकर जाएंगे. इस स्कूल में 14 राज्यों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें कर्नाटक, गोवा, ओडिशा, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी सहित 14 राज्यों के बच्चे शामिल हैं.

क्या है डीएमवीएस और इसकी विशेषता:दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) की खास बात यह है कि इसमें कोई भी, कहीं से भी पढ़ाई कर सकता है. इस स्कूल को डिजिटल इंटरैक्शन के माध्यम तैयार किया गया है. स्कूल को बच्चों की लर्निंग नीड्स के अनुसार डिजाइन किया गया है. इससे छात्र लाइव क्लासेज के साथ वन-टू-वन मेंटरिंग जैसी सुविधाओं का लाभ भी उठा रहे हैं. यह दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है और पढ़ाई के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

ऐसे पाएं दाखिला:दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के दाखिला के लिए आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें कक्षा नौवीं के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है. जिसके मुताबिक छात्र दाखिले के लिए पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्रों को स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा. जिसमें छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. इसमें छात्र के नंबर के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. ​इसके बाद छात्र के दस्तावेज का सत्यापान किया जाएगा. इसमें वही छात्र आवेदन कर सकते हैं,​ जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और उसकी की उम्र 13 साल से 18 के बीच में होनी चाहिए. निदेशालय ने बताया कि, दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में छात्र कहीं भी रह कर पढ़ाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Private School: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर दिल्ली सरकार सख्त, 12 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस

ऑनलाइन होगी परीक्षा: इस स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक लाइव क्लास लेंगे और इसमें चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें स्कूल की खूबी बताई जाएगी. साथ ही इसमें परीक्षाओं का तरीका भी ऑनलाइन होगा, हालांकि, कक्षा 10 के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्र में व्यक्तिगत रूप से आयोजित की जा सकती है.

वहीं शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए यह सुबह की पाली में संचालित करेगा और शाम की पाली का प्रावधान आवेदकों की मांग पर ही निर्भर करेगा. इसमें लाइव कक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. इसके अलावा स्कूल के घंटों के दौरान विषय वार लाइव कक्षाएं, लचीले व छोटे समूह में ट्यूटोरियल कक्षाएं, ऑन-डिमांड सलाह सत्र, सह पाठयक्रम गतिविधियों का प्रावधान, रिकॉर्डेड क्लासेज, ऑडियो विजुअल ई-कंटेंट और सप्लीमेंट्री नोट्स की भी शामिल है.

इस बारे में मध्यप्रदेश की नौंवी क्लास की छात्रा छाया कुशवाहा ने बताया कि वह ऐसे गांव में रहती है जहां से रोजाना स्कूल जाना बहुत कठिन हो जाता है. इससे उसकी पढ़ाई काफी प्रभावित होती थी. गत वर्ष उसे दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) के बारे में जानकारी मिली, जिसमें उनके माता पिता ने उसका दाखिला करवाया. छात्रा ने कहा, आज मुझे इस स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिल रही है. खास बात यह है कि इसके लिए मुझे घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती. साथ ही मैं शिक्षकों से ऑनलाइन मोड में उन चीजों को सीखा है, जो पिछले स्कूल में नहीं सीख पाई. मुझे खुशी है कि मैं इस स्कूल का हिस्सा बनी.

यह भी पढ़ें-LG Handed Over Appointment Letter: LG बोले- दिल्ली में 8 सालों में महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां नहीं होना शर्मनाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details