दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

69 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा फोकस - अरविंद केजरीवाल बजट 2021

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में ई-बजट पेश किया, जिसकी थीम देशभक्ति रही.

दिल्ली सरकार का बजट
दिल्ली सरकार का बजट

By

Published : Mar 9, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह पहला पेपरलेस बजट था. इस ई-बजट की थीम देशभक्ति रही. बजट में मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन की भी घोषणा हुई. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया.

बजट में केजरीवाल सरकार की घोषणाएं

दिल्ली में 500 तिरंगे फहराए जाने का भी एलान किया गया. दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा.

'देशभक्ति' के लिए केजरीवाल सरकार के एलान

दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा. भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों को दर्शाने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसके अलावा बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर जो कार्यक्रम होंगे, उसके लिए भी दस करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.

कनॉट प्लेस की तरह ही दिल्ली में अब 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे. साथ ही दिल्ली के स्कूलों में अब एक पीरियड देशभक्ति के बारे में पढ़ेगा. हम हर व्यक्ति को कट्टर देशभक्त के तौर पर तैयार करेंगे, ताकि वो नियमों का पालन करें.

दिल्ली सरकार का बजट आवंटन

बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा के नाम

दिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए बजट में 16 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया. इससे दिल्ली के बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करवाया जाएगा. साथ ही दिल्ली में करीब 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे, जिसमें नौवीं से बारहवीं क्लास तक के स्कूल शामिल किए जाएंगे.

इसके अलावा दिल्ली में नर्सरी से आठवीं तक नया कोर्स आएगा. दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड बनाया जाएगा. प्राइमरी से ही बच्चों को रटने की बजाय उसे बदलकर बच्चों को समझाने पर फोकस किया जाएगा. दिल्ली के 11-12वीं के बच्चों को बिजनेस आइडिया के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसका आइडिया अच्छा होगा उसे 2000 रुपये देकर प्लान तैयार करने को कहा जाएगा. साथ ही दिल्ली में वर्चुअल मॉ्डयूल स्कूलिंग भी शुरू की जाएंगी.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

शिक्षा के बाद स्वास्थ्य को मिली सबसे बड़ी हिस्सेदारी

स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल सरकार ने बजट का 14 फीसदी यानी की 9 हजार 934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के फ्री वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया है. दिल्ली में हर रोज 45 हजार वैक्सीन लगाई जा रही है. जल्द ही ये क्षमता 60 हजार तक पहुंच जाएगी.

दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन आगे भी मुफ्त मिलती रहेगी. इस योजना का नाम 'आम आदमी निशुल्क कोविड योजना' रखा गया है. दिल्ली में अगले साल से महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी, जिसमें महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा. शुरू में 100 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा. दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

दिल्ली में ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी

दिल्ली सरकार ने कहा है कि हम दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं. अगले 25 साल में स्पोर्ट्स की सुविधाएं तैयार की जाएंगी. साल 2048 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दिल्ली को तैयार किया जाएगा.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

500 किमी सड़कों का सौंदर्यीकरण, 200 करोड़ में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

परिवहन विभाग के लिए 9394 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें सीसीटीवी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें 500 किमी सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट में 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या करने पर फोकस है.

दिल्ली में 500 जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. राज्य में हर तीन किमी. की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है. एक हजार इलेक्ट्रिक बसें आने वाली है. एक साल में करीब 1600 बसों की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी. अभी भी कई फेज पर काम किया जा रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

दिल्ली में खुलेंगे सहेली समन्वय केंद्र

समाज कल्याण, महिला बाल विकास, अनुसूचित जाति/जनजाति सबको मिलाकर 4750 करोड़ का प्रावधान किया गया है. दिल्ली में सहेली समन्वय केंद्र बनाए जाने की घोषणा. इसके लिए आंगनबाड़ी की सहायता ली जाएगी. 4 घण्टे सेंटर चलेगा और उसके बाद स्थानीय महिलाओं के लिए काम करेगा.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

'दिल्ली को बनाएंगे सिंगापुर'

सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति सिंगापुर के लोगों के बराबर पहुंचाने का लक्ष्य दिल्ली सरकार ने रखा है. वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुना तक पहुंचानी होगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस के चलते लगातार बिजली और पानी के बिल में लोगों को बचत हो रही है इससे उनके प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हो रही है और अगले सेंसेस में इसका असर देखने को मिलेगा.

सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय लगभग 66 हजार अमेरिकी डॉलर है. यदि इतनी आय दिल्ली वालों में बढ़ानी है तो वर्तमान आय में 16 गुना से ज्यादा की वृद्धि करनी होगी. सिसौदिया ने कहा, "हम जानते हैं कि इसके लिए दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी." उन्होंने कहा यह मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.

दिल्ली सरकार की घोषणाएं

बजट पर सीएम का बयान

बजट पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शानदार बजट पेश किया है और इसमें सभी का ख्याल रखा गया है.

दिल्ली सरकार का बजट आवंटन

विपक्ष ने बजट को बताया झूठ का पुलिंदा

दिल्ली सरकार के इस साल के बजट को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने झूठ का पुलिंदा बताया. गुप्ता ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ वादे करती है. गुप्ता ने आगे कहा कि वर्तमान को दरकिनार करते हुए आज सरकार बजट में 2047 तक के वायदे कर रही है और 2047 तक की बातें कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर मोर्चे पर अच्छी लगने वाली सिर्फ बातें ही कही हैं.

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह बजट दिल्ली की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. वह बोले आज दिल्ली की सबसे बड़ी जरूरत प्रदूषण से निजात पाना, बसों की संख्या बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में है, जहां सरकार ने कोई काम नहीं किया है और न ही ऐसी कोई बड़ी घोषणा की है.

नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि छह साल से केजरीवाल सरकार बजट पेश कर रही है. वादे बहुत सारे किए गए, लेकिन पूरा एक भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट के 69 हजार करोड़ रुपए भ्रष्टाचार, प्रचार और सब्सिडी की भेंट चढ़ेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि दिल्ली में मूलभूत सुविधा नहीं है और ये वर्ल्ड क्लास सिटी की बात कर रहे हैं और ये बात भी बीते छह साल से कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार की बड़ी घोषणाएं

दिल्ली बजट एक नजर में:-

1. फ्री कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन दिल्ली के हर नागरिक को आसानी से लग सके. इसके लिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी. इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

2. हर नागरिक को हेल्थ कार्ड

दिल्ली के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन की गारंटी देने के लिए नागरिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी. जिससे बीमारी का सही समय में पता लगाकर उसका इलाज कर सकते हैं.

3. महिलाओं के लिए अलग मोहल्ला क्लिनिक

मोहल्ला क्लिनिक की सफलता के बाद इस बार के बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए अगल से मोहल्ला क्लिनिक खोलने का एलान किया है.

4. सहेली समन्वय केंद्र बनाए जाने की घोषणा

इसके लिए आंगनबाड़ी की सहायता ली जाएगी. 4 घण्टे सेंटर चलेगा और उसके बाद स्थानीय महिलाओं के लिए काम करेगा.

5. 2024 तक 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन

EV पॉलिसी आने के बाद से 7 हजार नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं. अब तक केवल 0.2 फीसदी ई व्हीकल होता था. पॉलिसी आने के बाद यह बढ़कर 2.2 फीसदी हो गया है. 2024 तक इसकी हिस्सेदारी को 25 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है.

6. छात्रों को रोजगार परक शिक्षा

अंग्रेजी सिखाने के लिए अलग से योजना बनाई गई. इसके अलावा बॉडी लैंग्वेज और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी काम किया जाएगा.

7. दुनिया का पहला मॉडल स्कूल

वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल की शुरुआत होगी. इस स्कूल में चारदीवारी नहीं होगी. यह दुनिया का पहला मॉडल स्कूल होगा. किसी भी हिस्से में रहकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ उठा सकेंगे.

8. योग के लिए प्रशिक्षक

दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए 25 करोड़ का बजट रखा गया है.

9. देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत

दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें रोजाना एक क्लास देशभक्ति का होगा. ताकि बच्चा एक रेड लाइट तोड़ने पर भी सोचे कि देशभक्ति में दाग लग जाएगा. इसके अलावा कनॉट प्लेस के तिरंगे की तर्ज पर पूरी दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजाने की योजना. पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर बड़े तिरंगे लगाए जाएंगे. इसके लिए अलग से बजट में 45 करोड़ का प्रावधान.

10. नए विश्वविद्यालय और स्कूल

टीचर ट्रेनिंग के लिए अलग से यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. जिसमें दुनिया भर में अच्छे शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. साथ ही दिल्ली का अपना सैनिक स्कूल भी होगा. वहीं 100 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details