नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह पहला पेपरलेस बजट था. इस ई-बजट की थीम देशभक्ति रही. बजट में मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन की भी घोषणा हुई. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया.
दिल्ली में 500 तिरंगे फहराए जाने का भी एलान किया गया. दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा.
'देशभक्ति' के लिए केजरीवाल सरकार के एलान
दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा. भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों को दर्शाने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए गए. इसके अलावा बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर जो कार्यक्रम होंगे, उसके लिए भी दस करोड़ रुपये का आवंटन किया गया.
कनॉट प्लेस की तरह ही दिल्ली में अब 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे. साथ ही दिल्ली के स्कूलों में अब एक पीरियड देशभक्ति के बारे में पढ़ेगा. हम हर व्यक्ति को कट्टर देशभक्त के तौर पर तैयार करेंगे, ताकि वो नियमों का पालन करें.
बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा के नाम
दिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए बजट में 16 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया. इससे दिल्ली के बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करवाया जाएगा. साथ ही दिल्ली में करीब 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे, जिसमें नौवीं से बारहवीं क्लास तक के स्कूल शामिल किए जाएंगे.
इसके अलावा दिल्ली में नर्सरी से आठवीं तक नया कोर्स आएगा. दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड बनाया जाएगा. प्राइमरी से ही बच्चों को रटने की बजाय उसे बदलकर बच्चों को समझाने पर फोकस किया जाएगा. दिल्ली के 11-12वीं के बच्चों को बिजनेस आइडिया के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसका आइडिया अच्छा होगा उसे 2000 रुपये देकर प्लान तैयार करने को कहा जाएगा. साथ ही दिल्ली में वर्चुअल मॉ्डयूल स्कूलिंग भी शुरू की जाएंगी.
शिक्षा के बाद स्वास्थ्य को मिली सबसे बड़ी हिस्सेदारी
स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल सरकार ने बजट का 14 फीसदी यानी की 9 हजार 934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के फ्री वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया है. दिल्ली में हर रोज 45 हजार वैक्सीन लगाई जा रही है. जल्द ही ये क्षमता 60 हजार तक पहुंच जाएगी.
दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन आगे भी मुफ्त मिलती रहेगी. इस योजना का नाम 'आम आदमी निशुल्क कोविड योजना' रखा गया है. दिल्ली में अगले साल से महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी, जिसमें महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा. शुरू में 100 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा. दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.
दिल्ली में ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी
दिल्ली सरकार ने कहा है कि हम दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं. अगले 25 साल में स्पोर्ट्स की सुविधाएं तैयार की जाएंगी. साल 2048 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दिल्ली को तैयार किया जाएगा.
500 किमी सड़कों का सौंदर्यीकरण, 200 करोड़ में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
परिवहन विभाग के लिए 9394 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें सीसीटीवी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें 500 किमी सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट में 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या करने पर फोकस है.
दिल्ली में 500 जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. राज्य में हर तीन किमी. की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है. एक हजार इलेक्ट्रिक बसें आने वाली है. एक साल में करीब 1600 बसों की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी. अभी भी कई फेज पर काम किया जा रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
दिल्ली में खुलेंगे सहेली समन्वय केंद्र
समाज कल्याण, महिला बाल विकास, अनुसूचित जाति/जनजाति सबको मिलाकर 4750 करोड़ का प्रावधान किया गया है. दिल्ली में सहेली समन्वय केंद्र बनाए जाने की घोषणा. इसके लिए आंगनबाड़ी की सहायता ली जाएगी. 4 घण्टे सेंटर चलेगा और उसके बाद स्थानीय महिलाओं के लिए काम करेगा.
'दिल्ली को बनाएंगे सिंगापुर'
सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति सिंगापुर के लोगों के बराबर पहुंचाने का लक्ष्य दिल्ली सरकार ने रखा है. वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुना तक पहुंचानी होगी.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस के चलते लगातार बिजली और पानी के बिल में लोगों को बचत हो रही है इससे उनके प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हो रही है और अगले सेंसेस में इसका असर देखने को मिलेगा.
सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय लगभग 66 हजार अमेरिकी डॉलर है. यदि इतनी आय दिल्ली वालों में बढ़ानी है तो वर्तमान आय में 16 गुना से ज्यादा की वृद्धि करनी होगी. सिसौदिया ने कहा, "हम जानते हैं कि इसके लिए दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी." उन्होंने कहा यह मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.
बजट पर सीएम का बयान
बजट पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शानदार बजट पेश किया है और इसमें सभी का ख्याल रखा गया है.