नई दिल्ली: दिल्ली में बहुप्रतीक्षित मेयर चुनाव के बाद निगम में सदन की बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार शाम से एमसीडी सदन की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों का हंगामा चलता रहा. 18 घंटे के दरमियान 14 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद मेयर शैली ओबरॉय ने सुबह 10 बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया.
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैली ओबरॉय ने कहा कि, हमने इसकी पूरी कोशिश की, कि रात में ही किसी तरह से चुनाव हो जाए. लेकिन बीजेपी, सदन को गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश कर रही थी. बीजेपी द्वारा सदन की मर्यादा का पालन नहीं किए जाने के कारण स्टैंडिग कमेटी का चुनाव टालना पड़ा. इस दौरान बीजेपी पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया. इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जाए, इसके बारे में बैठक में विचार किया जाएगा.
वहीं सिविक सेंटर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि, सदन में तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है. भाजपा हर जगह हार गई है. पहले दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने उन्हें हरा दिया, फिर वे मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में भी हार गए. अब ये स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में भी हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाले संविधान, उच्च न्यायलय को चुनौती दे रहे हैं. वहीं पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने की बात पर कहा कि, अगर इससे गोपनीयता का उल्लंघन होता, तो क्या चुनाव आयोग ऐसा होने देता. यहां चुने हुए पार्षदों पर रोक लग रही है. क्या इनके मन में चोर छिपा है? एक आदमी वोट देने गया और वोट देकर अपना किसी को नहीं बताया तो उन्हें क्या परेशानी है.