नई दिल्ली: DU ने देर रात सभी कॉलेजों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी, और इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट सबसे ऊंची रही है. हिंदू कॉलेज में B.A. पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 99 फीसदी की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. जो अभी तक सबसे ज्यादा मानी जा रही है.
हिंदू कॉलेज में बाकी विषयों में बीकॉम ऑनर्स के लिए 98.25%, बी.ए. ऑनर्स इंग्लिश 97.75%, बी.ए. हिस्ट्री ऑनर्स 98%, बी.ए. इकोनॉमिक्स ऑनर्स 98.5% इसी के साथ Bsc. मैथमेटिक्स के लिए 97.75%, Bsc. ऑनर्स फिजिक्स के लिए 98.33%, Bsc. ऑनर्स केमिस्ट्री के लिए 97.33% की कटऑफ जारी की है.
हिंदू कॉलेज ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य प्रोफेसर अनिता विशन EWS कोटे की कट ऑफ में 0.25 का अंतर
बता दें इस साल जारी किए गए EWS कोटे के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से अलग से कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. हिंदू कॉलेज में EWS कोटे के लिए जारी की गई कट ऑफ लिस्ट और सामान्य कट ऑफ लिस्ट में 0.25 का अंतर रखा गया है.
पिछले साल के मुकाबले कटऑफ में 2% का उछाल
इस बार हिंदू कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट सबसे ऊपर गई है, पिछले साल की तुलना में कट ऑफ लिस्ट में 2 फीसदी तक उछाल आया है. इस पर हमने हिंदू कॉलेज ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य प्रोफेसर अनिता विशन से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछली बार दाखिले के समय सभी सीटें भर जाने के कारण इस बार कट ऑफ लिस्ट को बढ़ाया गया है.
पॉलिटिकल साइंस के लिए हैं 43 सीटें
पॉलिटिकल साइंस के लिए कॉलेज में 99% कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. जिस पर प्रोफेसर अनिता विशन ने बताया कि कॉलेज में ही नहीं पूरे DU में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स काफी पॉपुलर कोर्स है और छात्र इसमें अधिक से अधिक दाखिला लेते हैं. हिंदू कॉलेज की बात की जाए तो यहां कुल 43 सीटें हैं जिसके कारण भी कट ऑफ लिस्ट हाई गई है.
टॉप 10 कॉलेजों में नंबर दो पर आता है हिंदू कॉलेज
फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में दाखिला शुरू हो चुका है और दिल्ली विश्वविद्यालय के जो मोस्ट पॉपुलर कॉलेज हैं, उनमें हिंदू कॉलेज की रैंक की बात की जाए तो ये नंबर दो पर आता है. कोएड कॉलेज है इसलिए छात्रों का अधिक इस कॉलेज में पढ़ने का रुझान रहता है, लेकिन कटऑफ की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले कॉलेज में 2% तक उछाल आया है.