दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एम्स की सीटें बिकाऊ नहीं है..., यह कहते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जानें पूरा मामला - Matter of ensuring admission in MBBS

बेटी का एम्स में एमबीबीएस में दाखिला सुनिश्चित कराने के मामले में याचिकाकर्ता ने कड़कड़डूमा कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारीज कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि एम्स की सीटें बिकाऊ नहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि एम्स की सीटें बिकाऊ नहीं हैं. एमबीबीएस की सीटें उन बच्चों को मिलती है, जो घंटों दाखिले के लिए तैयारी करते हैं. कोर्ट ने यह बात कहते हुए याचिकाकर्ता विम्मी चावला की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

जस्टिस जसमीत सिंह ने याचिकाकर्ता की उस दलील को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि उसने एम्स में एमबीबीएस की सीटें पक्की करने के लिए प्रतिवादी को पैसे दिए थे. दरअसल, याचिकाकर्ता विम्मी चावला ने याचिका दायर कर मांग की थी कि उसने अपनी बेटी का एम्स में एमबीबीएस में दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए दीपक सेठी नाम के शख्स को पैसे दिए थे. याचिका में आरोप लगाया गया था कि दीपक सेठी को पैसे देने के बावजूद बेटी का दाखिला नहीं हो पाया. उसके बाद याचिकाकर्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उच्च अधिकारियों से संपर्क किया था.

ये भी पढ़ें:मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी वीवो के एमडी की जमानत का ईडी ने किया विरोध, 4 दिसंबर को अगली सुनवाई

कड़कड़डूमा कोर्ट में मामला दर्ज: कड़कड़डूमा कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि कोर्ट किसी गैरकानूनी कार्य का बचाव नहीं कर सकती है. भारतीय संविदा कानून की धारा 23 के तहत याचिकाकर्ता और प्रतिवादी के बीच हुआ कोई भी समझौता मान्य नहीं हो सकता है. यह सबूत कोर्ट के लिए मान्य नहीं हो सकते. याचिकाकर्ता ने कड़कड़डूमा कोर्ट के इस फैसले के बाद मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि याचिका के तथ्य एक घृणित तस्वीर सामने लाती है. ट्रायल कोर्ट के फैसले में दखल देने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अवतार सिंह कोचर को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details