दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिक रही शराब, सुरक्षा चाक-चौबंद - delhi police

दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ लगातार तीसरे दिन भी जारी है. वहीं नई दिल्ली के इलाके में शराब की दुकानों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. यहां चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को क्रमबद्ध तरीके से शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा है.

hevay police personal deployed outside liquor shop in central delhi area
शराब की दुकान

By

Published : May 6, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. नई दिल्ली जिले की कई शराब की दुकान पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इनको संभालने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं और चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को क्रमबद्ध तरीके से शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा है.

दिल्ली में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिक रही शराब

पूरे इलाके की की गई बैरिकेडिंग

झंडेवालान इलाके में स्थित सरकारी शराब की दुकान के बाहर सुबह 5 बजे से ही लोगों की भारी भीड़ जुटने शुरू हो गई थी. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा भी यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही लोगों को लाइन में लगाने के लिए कांस्टेबलों की भी सहायता ली जा रही है और लोगों को क्रमबद्ध तरीके से शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी

सुरक्षा व्यवस्था में लगे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यहां 15 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं और पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गई है. एक बार में दुकान पर दो ही लोगों को शराब खरीदने के लिए भेजा जा रहा है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि शराब दुकानदार शराब की ब्लैक मार्केटिंग ना करें.

सुबह 6 बजे से जुटने लगे थे खरीददार

शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे कुछ खरीदारों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से ही यहां लाइन में लग गए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आज उन्हें शराब मिल जाएगी, क्योंकि वह सुबह से लगे हुए हैं और उनका नंबर भी यहां थोड़ी देर में आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details