नई दिल्ली: दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. नई दिल्ली जिले की कई शराब की दुकान पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इनको संभालने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं और चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को क्रमबद्ध तरीके से शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा है.
पूरे इलाके की की गई बैरिकेडिंग
झंडेवालान इलाके में स्थित सरकारी शराब की दुकान के बाहर सुबह 5 बजे से ही लोगों की भारी भीड़ जुटने शुरू हो गई थी. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा भी यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही लोगों को लाइन में लगाने के लिए कांस्टेबलों की भी सहायता ली जा रही है और लोगों को क्रमबद्ध तरीके से शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा है.