नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात हुई बारिश और गुरुवार को चली ठंडी हवाओं से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. हालांकि शुक्रवार से पारा फिर चढ़ने के आसार हैं. अनुमान है कि शुक्रवार को चिलचिलाती धूप के कारण तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. देश के अधिकांश हिस्सों में मई की गर्मी का सितम जारी है. वहीं उत्तर भारत के तमाम राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के हिस्सों में आने वाले दिनों में हीट वेव का कहर देखने को मिल सकता है. साथ ही कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है.
इस बार मई की गर्मी ने अब तक दिल्लीवासियों को बहुत अधिक परेशान नहीं किया है. भले ही बिगड़ता मौसम एक चेतावनी है, लेकिन लोगों को मई के महीने में गर्मी से यह राहत मिली है. बुधवार रात हुई बारिश की वजह से तापमान में भारी कमी आई और गुरुवार को भी सुबह के समय ठंडी हवाएंचलती रहीं. वहीं दिन में भी मौसम का मिजाज अच्छा रहा. मई में अब तक सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश हो चुकी है. 23 और 24 मई को एक बार फिर बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियास रहा और यह भी सामान्य से पांच डिग्री कम है. इसके अतिरिक्त हवा में नमी का स्तर 40 से 94 प्रतिशत तक रहा.