दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के प्रदर्शन को हटाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई टली

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को हटाने और पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती की मांग पर सुनवाई टाल दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

By

Published : Feb 24, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को हटाने और पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती की मांग पर सुनवाई टाल दी है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि क्या ऐसी कोई याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें-दिल्ली की सभी बसों में कांटैक्टलेस टिकटिंग की सुविधा, आज से शुरू हुआ ट्रायल

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार


उपद्रवियों को नियंत्रित करने में पुलिस रही नाकाम
पिछली 29 जनवरी को कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कुछ और दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे. याचिका वकील धनंजय जैन ने दायर की है. इसमें कहा गया है कि किसानों के आंदोलन की आड़ में बैठे लोगों को हटाया जाए और पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती की जाए. याचिका में दिल्ली पुलिस के वर्तमान कमिश्नर को हटाने और अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सजा देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि पिछले 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रवियों को नियंत्रित करने में दिल्ली पुलिस और सरकार पूरे तरीके से विफल रही है. याचिका में कहा गया है कि जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था तो आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर पर बैठकर निकल गए. पुलिस से जिन रुटों पर जाने की सहमति बनी थी उसका उल्लंघन किया गया और दूसरे रूटों पर चले गए. आंदोलनकारियों ने न केवल सामान्य जीवन को प्रभावित किया, बल्कि पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. कुछ आंदोलनकारियों ने तो ट्रैक्टर के नीचे पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

दिल्ली पुलिस के लिए शर्म की बात
याचिका में कहा गया है कि कुछ आंदोलनकारी बैरिकेड्स तोड़कर लाल किले के अंदर भी चले गए. वे वहां तक चले गए जहां से हमारे प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया और उन्हें गड्ढे में धकेल दिया गया. न्यूज चैनल्स में जो खबरें दिखाई गईं, उसके मुताबिक पूरे तरीके से अराजकता हावी हो गई. यह दिल्ली पुलिस के लिए शर्म की बात है कि आंदोलनकारी पूरे तरीके से हावी हो गए. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने समय पर फैसला नहीं लिया, जिसकी वजह से लाल किले से पुलिस को खदेड़ दिया गया.


सेना को तैनात करने की जरूरत
याचिका में कहा गया है कि कोई भी विरोध प्रदर्शन को जनतांत्रिक और सभ्य तरीके से किया जाना चाहिए. विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती है वह भी गणतंत्र दिवस के दिन जो हमारे गर्व का दिवस होता है. गणतंत्र दिवस के दिन ऐसा कर हमारे राष्ट्रीय गर्व को शर्म में बदलने की कोशिश की गई है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस सीधे सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. लेकिन 26 जनवरी के दिन दोनों ही असफल साबित हुए. ऐसे में स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को बुलाने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details