नई दिल्ली : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले मे ईडी के पूरक आरोप पत्र पर शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. 13 हजार से ज्यादा पन्नों के इस आरोप पत्र की स्क्रूटनी पूरी न होने के चलते कोर्ट ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेने की प्रक्रिया को 2 फरवरी के लिए टाल दी है. कोर्ट अब दो फरवरी को आरोप पत्र पर दोबारा सुनवाई कर संज्ञान ले सकता है. वहीं मुख्य मामले में रॉउज एवेन्यू कोर्ट 23 फरवरी को सुनवाई करेगा. दरअसल, ED ने कथित शराब नीति घोटाले मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. ED ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, बेनॉय बाबू, अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया है.
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत ने शनिवार को आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के मामले में सुनवाई कर रही थी. इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि जांच अभी जारी है. कोर्ट ने आरोप पत्र के आकार को लेकर भी टिप्पणी की है. इस आरोप पत्र में सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए आरोप पत्र के 8000 पन्ने शामिल किए गए हैं. वहीं 5000 से ज्यादा पन्ने नए शामिल किए गए हैं, जिनमें आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग दस्तावेज भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए AIGTA ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र