नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. पुलिस के आवेदन पर साकेत कोर्ट ने शनिवार सुबह 10 बजे तक के लिए सुनवाई टाल (Hearing on bail plea of accused Aftab postponed)दी है. जमानत याचिका पर अब शनिवार को बहस होगी. इससे पहले आरोपी आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में उसकी की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की थी, जिसपर आज सुबह 10 बजे सुनवाई होने वाली थी. आरोपी के वकील ने आफताब को जमानत मिलने की उम्मीद भी जताई थी.
आफताब के वकील एमएस खान ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि श्रद्धा मर्डर केस में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दिल्ली पुलिस जो सबूत पेश कर रही है, सब बेबुनियाद है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है और आगे-आगे जैसे यह केस चलेगा, उस तरह से दिल्ली पुलिस भी इस केस में उलझ जाएगी.