दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, जानें कब होगी अगली सुनवाई

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में शुक्रवार सुबह होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया (Hearing on bail plea of ​​accused Aftab postponed) है. अब यह सुनवाई शनिवार सुबह 10 बजे की जाएगी. बताया गया कि पुलिस की आवेदन पर सुनवाई को टाला गया है.

Shraddha Walker Murder Case
Shraddha Walker Murder Case

By

Published : Dec 16, 2022, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. पुलिस के आवेदन पर साकेत कोर्ट ने शनिवार सुबह 10 बजे तक के लिए सुनवाई टाल (Hearing on bail plea of ​​accused Aftab postponed)दी है. जमानत याचिका पर अब शनिवार को बहस होगी. इससे पहले आरोपी आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में उसकी की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की थी, जिसपर आज सुबह 10 बजे सुनवाई होने वाली थी. आरोपी के वकील ने आफताब को जमानत मिलने की उम्मीद भी जताई थी.

आफताब के वकील एमएस खान ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि श्रद्धा मर्डर केस में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दिल्ली पुलिस जो सबूत पेश कर रही है, सब बेबुनियाद है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है और आगे-आगे जैसे यह केस चलेगा, उस तरह से दिल्ली पुलिस भी इस केस में उलझ जाएगी.

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: जंगल से बरामद हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच, पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई

बता दें कि महरौली के जंगलों से पुलिस को एक शव की हड्डियां बरामद हुई थी. अब इन हड्डियों का श्रद्धा के पिता विकास वॉकर के डीएनए से मिलान हो गया है. पुलिस कई दिनों से इस डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. इस जानकारी के सामने आने से इस केस में नया मोड़ आ गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन हड्डियों का डीएनए हुआ है, उन्हें जल्द ही पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स (AIIMS) भेजा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ऑटोप्सी के जरिए श्रद्धा की हत्या का सही दिन और समय पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी. इतना ही नहीं पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं, जो उसने आखिरी वक्त में पहने थे. ये कपड़े जंगलों से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details