दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023: हेड कांस्टेबल गगन पासवान ने अमेरिका में लहराया भारत का परचम, जीता गोल्ड मेडल - टिन अमेरिका पुलिस और फायर गेम

Latin American Police Fire Games 2023: उत्तरी अमेरिका में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में देश का नाम रौशन करने वाले गगन पासवान नोएडा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. गगन ने गोल्ड सहित तीन मेडल मेक्सिको की धरती पर जीता है. गगन ने बताया कि उच्च अधिकारियों के विशेष सहयोग के चलते यह सफलता प्राप्त हुई है.

लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023
लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 7:03 PM IST

लैटिन अमेरिकन पुलिस फायर गेम्स 2023

नई दिल्ली/नोएडा:लैटिन अमेरिका पुलिस और फायर गेम उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको शहर में संपन्न हुआ. इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं, भारत से महज तीन खिलाड़ियों ने खेल में हिस्सा लिया, जिसमें बैडमिंटन के खेल में उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में तैनात गगन पासवान ने देश का नाम रौशन करते हुए एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर, एक ब्राउंस मेडल जीता. यह खेल 19 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 25 नवंबर तक चला.

गगन पासवान ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि दूसरे देश में जाकर किसी भी गेम को खेलना एक चुनौती पूर्ण होता है, पर देश और विभाग का नाम रौशन करना है एक उद्देश्य लेकर गया था. उन्होंने बताया कि वह बैडमिंटन, टीटी और स्विमिंग में मेडल प्राप्त किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया के मेक्सिको शहर में तमाम देशों के खिलाड़ी आए थे, पर भारत से पुलिस विभाग के महज तीन खिलाड़ी गए थे. मेक्सिको में होने वाले खेल में करीब 18 देश के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया था.

मेक्सिको शहर में गगन ने किया देश का नाम रौशन

मेक्सिको शहर में किया देश का नाम रौशन: मेक्सिको शहर में बैडमिंटन, टीटी और स्विमिंग में मेडल देश के लिए लाने वाले नोएडा पुलिस के हेड कांस्टेबल गगन पासवान ने बताया कि लैटिन अमेरिकन पुलिस और फायर गेम में इस बार पहली बार भारत ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि बैडमिंटन एकल में गोल्ड मेडल, डबल टीटी में सिल्वर और स्विमिंग में ब्रांच मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि यह मेटल जीत कर देश और प्रदेश के साथ पुलिस विभाग का सर दुनिया में ऊंचा हुआ है, जिसकी हमें बहुत खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details