नई दिल्ली: राजधानी की मंडोली जेल में कैदियों के साथ मारपीट की शिकायतों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मंडोली जेल के कैदियों के पत्रों को जनहित याचिका में तब्दील करते हुए स्वतः संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
कैदियों ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों जब एक जज महोदय ने जेल का निरीक्षण किया था तो उन्होंने जज महोदय से जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. जिसके बाद सजा के रूप में उनके साथ मारपीट की गई. जज महोदय से शिकायत करने के बाद दो कैदियों को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.