नई दिल्ली/नोएडा:एक बार फिर नोएडा में रफ्तार का कहर (havoc of speed in Noida) देखने को मिला. यहां सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में बीती रात एक बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंद (Judge official vehicle ran over delivery boy) दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (death of delivery boy) हो गई. कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP 70 AG 3009 हाईकोर्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार पर जिला जज लिखा है. हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
रविवार रात थाना सेक्टर 113 को सूचना मिली कि चार मूर्ति चौराहे से पृथला गोल चक्कर की तरफ यू-टर्न के पास एक बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी है. एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गांव का परविंदर कुमार वर्तमान में गाजियाबाद के विजयनगर में रहता था और जोमैटो कंपनी में डिलिवरी ब्वाय था. शनिवार रात को परविंदर अपनी मोटरसाइकिल से चार मूर्ति चौराहे से पर्थला गोलचक्कर की तरफ आ रहा था. रात एक बजे के करीब जब वह यूटर्न के पास पहुंचा तभी टोयोटा कोरोला कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर डिलिवरी ब्वाय को घायल कर दिया. सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण परविंदर सड़क पर ही तड़पता रहा. राहगीरों की मदद से घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के समय कार में तीन युवक सवार थे.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में होटल के कमरे में मिली महिला की लाश, साथ आया लड़का फरार