नई दिल्ली:पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता विजय गोयल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हवन किया. गोयल ने बताया कि ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में 41 श्रमिक 12 नवम्बर से फंसे हैं. इनमें सभी धर्म, जाति और राज्य के लोग हैं. उनको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रोबोटिक मशीन सिल्क्यारा सुरंग स्थल तक पहुंच चुकी है. नीचे पहुंचने के लिए 60 मीटर ड्रिल किया जाना है, जिसमें 24 मीटर तक ड्रिल किया जा चुका है.
पूरा देश करे प्रार्थना:गोयल ने सभी देशवासियों से अपील की है कि जब तक ये 41 श्रमिक सुरंग से बाहर न या जाएं, तब तक अपने-अपने ढंग से उनकी कुशलता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें. मोदी सरकार इन 41 श्रमिकों को बचाने के लिए जो प्रयास कर रही है, उसमें सफलता मिले और ये कर्मचारी ठीक ठाक सुरंग से बाहर निकलकर अपने घर पहुंच जाएं.