नई दिल्ली:प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को देशभर में बेहद उत्साहपूर्वक मनाने के लिए कंफेडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व्यापक रूप से प्रयास कर रहा है. इस अभियान के कारण देशभर में लगभग 35 करोड़ तिरंगे झंडे की बिक्री होगी, जिससे करीब 600 करोड़ रुपए का व्यापार होगा. पिछले वर्ष यह बिक्री लगभग 500 करोड़ रुपए थी.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने देश के सभी व्यापारियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी दुकानों एवं घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की. साथ ही अपने कर्मचारियों को तिरंगा झंडा वितरित करने के लिए कहा, जिससे वो अपने घरों पर लगा सके. कैट ने कहा कि राष्ट्रभक्ति एवं स्व-रोजगार से जुड़े इस अभियान ने पूरे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की एक अद्भुत भावना तथा को-ऑपरेटिव व्यापार की बड़ी संभावनाएं खोल दी है.
10 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार:भरतिया ने कहा कि हर घर तिरंगा से देश भर में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला, जिन्होंने अपने घर में या छोटे स्थानों पर स्थानीय दर्जी की सहायता से बड़े पैमाने पर तिरंगा झंडा बनाया. एसएमई विनिर्माण और व्यापार क्षेत्र ने सबसे अधिक संगठित तरीके से बड़ी संख्या में भारतीय ध्वज तैयार करने में दिन-रात काम किया. आम तौर पर बनाए गए ध्वज के विभिन्न आकारों में 6800x4200 मिमी, 3600 x 2400 मिमी, 1800x1200 मिमी, 1350x900 मिमी, 900x600 मिमी, 450x300 मिमी, 225x150 मिमी और 150x100 मिमी शामिल है.