दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: 'हर घर तिरंगा' से 600 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद, 10 लाख लोगों को मिला रोजगार - स्वतंत्रता दिवस 2023

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि 'हर घर तिरंगा अभियान' से बाजार में 600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. इसके साथ 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है.

हर घर तिरंगा' से 600 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद
हर घर तिरंगा' से 600 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद

By

Published : Aug 13, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान को देशभर में बेहद उत्साहपूर्वक मनाने के लिए कंफेडरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व्यापक रूप से प्रयास कर रहा है. इस अभियान के कारण देशभर में लगभग 35 करोड़ तिरंगे झंडे की बिक्री होगी, जिससे करीब 600 करोड़ रुपए का व्यापार होगा. पिछले वर्ष यह बिक्री लगभग 500 करोड़ रुपए थी.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने देश के सभी व्यापारियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी दुकानों एवं घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की. साथ ही अपने कर्मचारियों को तिरंगा झंडा वितरित करने के लिए कहा, जिससे वो अपने घरों पर लगा सके. कैट ने कहा कि राष्ट्रभक्ति एवं स्व-रोजगार से जुड़े इस अभियान ने पूरे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की एक अद्भुत भावना तथा को-ऑपरेटिव व्यापार की बड़ी संभावनाएं खोल दी है.

10 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार:भरतिया ने कहा कि हर घर तिरंगा से देश भर में 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला, जिन्होंने अपने घर में या छोटे स्थानों पर स्थानीय दर्जी की सहायता से बड़े पैमाने पर तिरंगा झंडा बनाया. एसएमई विनिर्माण और व्यापार क्षेत्र ने सबसे अधिक संगठित तरीके से बड़ी संख्या में भारतीय ध्वज तैयार करने में दिन-रात काम किया. आम तौर पर बनाए गए ध्वज के विभिन्न आकारों में 6800x4200 मिमी, 3600 x 2400 मिमी, 1800x1200 मिमी, 1350x900 मिमी, 900x600 मिमी, 450x300 मिमी, 225x150 मिमी और 150x100 मिमी शामिल है.

"स्वराज वर्ष" घोषित करने की अपील: भरतिया ने तिरंगा के प्रति लोगों के समर्पण और उत्साह को देखते हुए प्रधानमंत्री से इस वर्ष के 15 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक की अवधि को "स्वराज वर्ष" के रूप में घोषित करने की अपील की. साथ ही यह भी आग्रह किया कि अगले माह होने वाले जी 20 सम्मेलन के अवसर पर देश के लोगों से हर घर तिरंगा की अपील की जाए.

4000 से अधिक तिरंगा कार्यक्रम:भरतिया ने कहा कि 15 अगस्त तक पूरे देश में कैट के झंडे तले देश भर के व्यापारी संगठन 4000 से अधिक तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें तिरंगा रैलियां, तिरंगा मार्च, तिरंगा गौरव यात्रा एवं स्वराज मार्च शामिल है. बता दें कि वर्ष 2022 से पहले पिछले वर्षों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, भारतीय तिरंगे की वार्षिक बिक्री लगभग 150-200 करोड़ तक सीमित थी. जबकि हर घर तिरंगा आंदोलन ने बिक्री को कई गुना बढ़ाकर 600 करोड़ कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. 'मेरी माटी मेरा देश' व 'हर घर तिरंगा' यात्रा को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, कहा- PM मोदी का सपना सच हो रहा
  2. Big Plan For Independence Day : खास है इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, बनाए गए 12 सेल्फी पॉइंट
  3. Independence Day Special: कहां से आती है वो रस्सी, जिससे लालकिले पर झंडा फहराते हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री?

ABOUT THE AUTHOR

...view details