पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे आंध्र भवन पर के बाहर जसवंत सिंह रोड पर एक अज्ञात शव मिलने की कॉल पुलिस को मिली थी. इस बाबत तिलक मार्ग थाने को सूचना दी गई.
आंध्र भवन के बाहर दिव्यांग ने की खुदकुशी, मिला सुसाइड नोट - man suicide
नई दिल्ली: आंध्रा भवन के बाहर सोमवार सुबह एक दिव्यांग शख्स ने खुदकुशी कर ली. व्हील चेयर पर पुलिस को उसका शव पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी करने की आशंका जताई है.
तेलुगू में लिखा सुसाइड नोट
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां व्हील चेयर के ऊपर युवक का शव पड़ा हुआ है. उसकी पहचान दवाला अर्जुन राव के रूप में की गई. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जो तेलगू भाषा में लिखा गया है.
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी की बात
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले शव के पास एक सुसाइड नोट रखा हुआ था. तेलगू भाषा में लिखे गए इस सुसाइड नोट को पुलिस ने पढ़वाया तो पता चला कि आर्थिक तंगी की वजह से वह परेशान था. उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है. उसके परिवार को इस बारे में सूचना दे दी गई है.