दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुग्गन सिंह रंगा और राघव चड्ढा ने जारी किया अपने क्षेत्र का मेनिफेस्टो - Raghav Chadha

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार गुग्गन सिंह रंगा ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी किया.

गुग्गन सिंह रंगा और राघव चड्ढा ने जारी किया अपने क्षेत्र का मेनिफेस्टो

By

Published : May 8, 2019, 6:55 AM IST

Updated : May 8, 2019, 3:08 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी कर रही है, जो वहां की स्थानीय समस्याओं और जरूरतों पर आधारित है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र का मेनिफेस्टो जारी किया.

दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार गुग्गन सिंह जारी किया अपने क्षेत्र का मेनिफेस्टो

गोपाल राय रहे मौजूद
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार गुग्गन सिंह रंगा ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी किया.


उन्होंने बताया कि अगर वे सांसद बनते हैं, तो क्या करेंगे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय भी मौजूद रहे.

दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार गुग्गन सिंह जारी किया अपने क्षेत्र का मेनिफेस्टो
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लिए गुग्गन सिंह ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में सबसे पहला मुद्दा है, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाना, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र को ही होगा. इस क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनियां, सोसायटी एरिया, जेजे क्लस्टर, सभी तरह के क्षेत्र हैं और यहां एक बड़ा हिस्सा देहात का भी है.

'यातायात की समस्या पर करेंगे काम'
गुग्गन सिंह ने कहा कि हम किसान भाइयों के विकास के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के साथ-साथ अन्य सुविधाजनक नीतियों का भी निर्माण करेंगे. साथ ही भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 336 धारा 81 के तहत किसानों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनमें संशोधन करवाने की कोशिश करेंगे.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ग्राम सभा के द्वारा गरीब लोगों को मात्र 9 वर्ष के पट्टे पर मकान बनाने के लिए जमीन दी थी और आज एसडीएम कभी भी किसी भी मकान वाले को घर खाली करने के लिए नोटिस दे देता है.


गुग्गन सिंह ने कहा कि हम यह वादा करते हैं कि जिन जमीनों का मालिकाना हक जिनके नाम पर है, उनको दिलवाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा गुग्गन सिंह ने उत्तर-पश्चिम लोकसभा में यातायात की समस्या को प्राथमिकता बताते हुए अपने मेनिफेस्टो में इसके लिए काम करने का वादा किया है.

'मेट्रो का काम शुरू कराएंगे'
राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली के लिए अपना मेनिफेस्टो पेश करते हुए कहा कि हमने पिछले 1 साल में पूरी दक्षिणी दिल्ली के साढ़े चार लाख परिवारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर संकल्प पत्र तैयार किया है.


उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली एशिया की सबसे बड़ी कच्ची कॉलोनियों वाला इलाका है, जहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
हम अगले 5 साल में दक्षिणी दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का कराने का वादा करते हैं, साथ ही राघव चड्ढा ने अपने मेनिफेस्टो में एक बड़ा वादा करते हुए कहा है कि अगर चुनाव जीतते हैं, तो 100 दिन के अंदर दक्षिणी दिल्ली में मेट्रो का काम शुरू कराएंगे.


राघव चड्ढा के मेनिफेस्टो में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा प्रमुखता से है. इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दक्षिण दिल्ली में कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या है और इसके लिए सिर्फ भाजपा के गुंडे जिम्मेदार हैं.

'वातावरण को लेकर उठाएंगे कदम'
उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन आती है और यही कारण है कि वो भाजपा के गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं करती. इसके साथ ही प्रदूषण की समस्या भी राघव चड्ढा के मेनिफेस्टो में प्रमुख वादों में है. उन्होंने कहा कि वातावरण को ठीक करने को लेकर भी हम कदम उठाएंगे.


राघव चड्ढा ने कहा, हमारे लोकसभा की सबसे बड़ी समस्या जो है और जिसके बारे में मैंने संकल्प पत्र में नहीं लिखा है, वह है, भाजपा का गुंडाराज. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे आए दिन हमारे पूर्वांचली भाइयों से मारपीट करते हैं, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इस गुंडागर्दी के खिलाफ पूरी दक्षिणी दिल्ली एक हो रही है.


स्थानीय सांसद का नाम लेते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के गुंडों ने हमारे पूर्वांचल के भाई-बहनों के साथ अभद्र व्यवहार किया, मारपीट की, लेकिन अब मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ना मैं डरा हूं, ना डरूंगा और ना डराने दूंगा.

Last Updated : May 8, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details