नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों का अनुबंध 28 फरवरी को खत्म हो चुका है. जिसके बाद से वह लगातार अपने रोजगार को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि अनुबंध खत्म होने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की हाजिरी शिक्षा निदेशालय द्वारा मांगी जा रही है, जिसे अनुचित ठहराते हुए अतिथि शिक्षकों ने स्कूल जाने से साफ मना कर दिया.
सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक काम कर रहे शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट 28 फरवरी को खत्म हो चुका है और अनुबंध आगे बढ़ाने को लेकर कोर्ट का फैसला आने तक शिक्षा निदेशालय की तरफ से किसी भी तरह का रिन्यूअल का सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. इसके चलते अतिथि शिक्षकों को यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें स्कूल जाना है या नहीं.
वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत किसी स्कूल के एचओएस अतिथि शिक्षक को स्कूल आने से रोक नहीं सकते, लेकिन किसी भी अतिथि शिक्षक की बायोमेट्रिक हाजिरी या रजिस्टर में हाजिरी नहीं लगाई जाएगी. बल्कि एक प्लेन पेपर पर उनके हस्ताक्षर करवाए जाएंगे. शिक्षा निदेशालय द्वारा दिया गया यह निर्देश अतिथि शिक्षकों को मान्य नहीं है.
क्योंकि स्कूल के एचओएस अपना पल्ला झाड़ते हुए स्पष्ट कर रहे हैं कि इन दिनों स्कूल आने की सैलरी बनेगी या नहीं उसकी जिम्मेदारी स्कूल की नहीं बल्कि शिक्षा निदेशालय की होगी. ऐसे में कई स्कूलों के अतिथि शिक्षकों ने स्कूल जाने से साफ तौर पर मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब उनका अनुबंध ही खत्म हो गया तो वह स्कूल किस लिए जाए.