दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तौलिया उतारने के दौरान दादी पोती को लगा करंट - दादी पोती को लगा करंट

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव में करंट लगने से दादी पोती घायल हो गई. जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दादी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ncr latest news
दादी पोती को लगा करंट

By

Published : Dec 11, 2022, 10:50 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बिजली की तार पर अचानक तौलिया गिर गया, जिसे उतारने के दौरान करंट आ गया. करंट लगने से दादी पोती घायल हो गई हैं. जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामला रिहायशी कॉलोनी का है. मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव के तीसरी मंजिल पर दादी और पोती को अचानक करंट लग गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने घर का तौलिया बालकनी में सूखने के लिए डाला हुआ था. शनिवार देर शाम को तौलिया उड़ गया. थोड़ी देर बाद घर में मौजूद बुजुर्ग महिला ने देखा कि तौलिया एक बिजली की तार पर लटक रहा है.

बुजुर्ग महिला ने तोलिया उतारने के लिए वाईपर का इस्तेमाल किया. लेकिन बुजुर्ग महिला का हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहा था. लिहाजा उन्होंने अपनी पोती की मदद ली. मगर यह खतरनाक साबित हो सकता है इस बात से अनजान दादी और पोती ने वाइपर से तौलिया को बिजली के तार से खींचने की कोशिश की और इस दौरान करंट आ गया. करंट की चपेट में दादी और पोती आ गई, जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें :नोएडाः 50 साल के अधेड़ ने 4 साल की मासूम के साथ किया डिजिटल रेप

दादी पोती में से दादी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. गनीमत यह रही कि दादी पोती करंट लगने की वजह से बालकनी से नीचे की तरफ नहीं गिरी. नहीं तो हादसा बेहद गंभीर हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details