नई दिल्ली:भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, कल दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने बीते दिनों पहले ही 14 अप्रैल के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया था. वहीं, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक नोटिस जारी किया.
इस नोटिस में कहा गया है कि 14 अप्रैल, 2023 को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहेगा. कल शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी और निजी बैंक भी बंद रहेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि अंबेडकर जयंती पर हर साल देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भीम राव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाती है. हालांकि, इस बार भी अम्बेडकर जयंती पर दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस बार दिल्ली और देशभर में अंबेडकर जयंती पर नेशनल होलीडे की घोषणा उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.