दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से जवानों, सुरक्षाकर्मियों और छात्रों को बांधी गई राखी

बहुत लोग नौकरी या कारोबार या फिर पढ़ाई करने के कारण अपने घर परिवार से दूर रहते हैं और पर्व त्यौहार में अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में स्वदेशी जागरण मंच की महिला कार्यकर्ताओं ने खुद राखी बनाकर उन लोगों के कलाई पर राखी बांधने का फैसला लिया, जो अपने घर से दूर हैं.

good initiative by swadeshi jagran manch on rakhi festival
स्वदेशी जागरण मंच कार्यकर्ता रक्षाबंधन

By

Published : Aug 22, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्लीः आज रक्षाबंधन का त्यौहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और मिठाई खिलाकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं. जो भाई-बहन अपने परिवार के साथ हैं, वो तो अपने घर परिवार में ये त्यौहार मनाते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं और त्यौहार पर घर नहीं पहुंच पाते हैं.

ऐसे भाइयों को स्वदेशी जागरण मंच की महिलाओं ने राखी बांधी. महिलाओं ने चाणक्यपुरी स्थित एशियन यूनिवर्सिटी में तैनात CISF जवान और यहां पढ़ रहे छात्रों के कलाइयों पर राखी बांधी और अपनी सुरक्षा का वचन लिया. राखी बंधवाकर सभी भाई काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वह अपने घर से दूर हैं, लेकिन इन बहनों ने आकर उन कमियों को दूर कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट

यह देखेंः- राखी का लिफाफा: एक कहानी जो आपकी पलकें नम कर देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details