नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एम्स मेंमासूम की मौत का मामला सामने आया है, जो कथित रूप से गाजियाबाद का रहने वाला था. बच्चे की मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बता रहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उस पर शीशे की बोतल से हमला किया है. वीडियो में वह बुरी तरह घायल दिख रहा है. बच्चे की मां ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी ने पहले भी बच्चे पर हमला किया था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शराब की बोतल से किया हमला: मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, सूचना मिली कि दिल्ली एम्स में एक बच्चे की मौत हुई. बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने शराब की बोतल से बच्चे पर हमला किया. कहा जा रहा है कि आरोपी इलाके का दबंग है, जिसके खिलाफ कोई नहीं बोलता. बीते 23 अगस्त को घायल बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई. एसीपी ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध बातें भी पता चली है और जांच की जा रही है.
माता-पिता ने दिया गलत पता: बच्चे के अभिभावकों ने उसे एम्स में भर्ती कराते समय अपना पता न्यू अशोक नगर, दिल्ली का बताया था. जब शव के पोस्टमार्टम के लिए उन्हें संपर्क किया गया तो पता फर्जी निकला. इसके बाद दिल्ली पुलिस गाजियाबाद के खोड़ा थाने पर आई, जिसके बाद यह मामला सामने आया. बच्चे के माता-पिता के खोड़ा स्थित घर पर ताला बंद कर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.