नई दिल्ली: शाहदरा की फर्श बाजार थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी बृजमोहन दिल्ली से गाजियाबाद के विजयनगर इलाका स्थित प्रतीक अपार्टमेंट में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था .
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि भगोड़ा अपराधी बृजमोहन को गिरफ्तार करने के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, एसएचओ फर्श बाजार, हेड कांस्टेबल अंकित खेवाल और कॉन्स्टेबल पंकज की एक टीम का गठन एसएचओ फर्श बाजार की देखरेख में किया गया था. ऐसे में टीम को ब्रिज मोहन के बारे में गुप्त सूचना मिली और टीम ने फरार बृजमोहन के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की. इसके बाद आरोपी को गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में स्थित प्रतीक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया .आरोपी को प्रांजल अनेजा एमएम/एसएचडी/केकेडी कोर्ट दिल्ली की अदालत ने 27 अप्रैल 2018 के आदेश के तहत भगोड़ा घोषित किया था.