दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fuel price: आज भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट

लगातार बढ़ती कीमतों के कारण कई राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के आंकड़े के पार जा चुके हैं. जबकि डीजल भी देश के कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है. वहीं दिल्ली के लिए राहत की खबर यह है कि लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.

By

Published : Jul 26, 2021, 6:57 AM IST

fuel price in delhi
दिल्ली में ईंधन के दाम

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन दिल्ली में आज लगातार 9वें दिन निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से राहत मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.

देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89रुपये, कोलकाता में 102.14रुपयेऔर चेन्नई में 102.55रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपयेऔर चेन्नई में 94.44 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 101.9 101.9
मुंबई 107.89 107.89
कोलकाता 102.14 102.14
चेन्नई 102.55 102.55

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 89.93 89.93
मुंबई 97.51 97.51
कोलकाता 93.08 93.08
चेन्नई 94.44 94.44

बताते चलें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे हैं. सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details