दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साथी पीएसओ की हत्या करने वाला आरोपी दोस्त गिरफ्तार, विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली

ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित साफ्टवेयर कंपनी में तैनात दो पीएसओ के बीच 7 जनवरी को विवाद हो गया था, जिसके बाद एक पीएसओ ने अपने साथी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Friend accused of killing fellow PSO arrested, shot with licensed pistol after dispute)

s
s

By

Published : Jan 9, 2023, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक वन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को गिरफ्तार किया है. ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट के विवाद के दौरान आरोपी ने अपने सहकर्मी पीएसओ को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया था.

थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे है टप्पल निवासी अर्ज कुमार अत्री को निम्बस फर्स्ट सोसायटी को मेन रोड से बूढा घरबरा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्टल ,6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरसअल ईकोटेक प्रथम क्षेत्रान्तर्गत को फोर्ज प्रा0लि0 कम्पनी में मृतक चांद सिंह और आरोपी अर्ज कुमार अत्री दोनो पीएसओ के पद पर तैनात थे. 7 जनवरी को अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू की डयूटी रात्री शिफ्ट में थी तथा चांद की डयूटी दिन शिफ्ट में चल रही थी. समय करीब 2 बजे चांद सिंह व ब्रेथ एनालेसिस टीम अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू के आवास पर टेस्ट करने के लिए आये तथा टेस्ट कराने को कहा तो अर्ज कुमार अत्री ने अपना टेस्ट कराने को मना कर दिया. इसी बात पर अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू का चांद सिंह के साथ विवाद हो गया तथा अर्ज कुमार अत्री ने अपनी लाईसेन्सी पिस्टल से चांद सिंह को दो गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर भाग गया था.

ये भी पढ़ें:रेस्टोरेंट में नशे की हालत में डीजे बजाने व हुक्का पीने वाले गिरफ्तार

थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने चलाया विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, कई वाहन सीज

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details